राजनांदगांव

एमपी की 20 पेटी शराब संग पकड़ाए तीन तस्कर
15-Mar-2022 1:38 PM
एमपी की 20 पेटी शराब संग पकड़ाए तीन तस्कर

मोहारा पुलिस को मिली सफलता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मार्च।
त्यौहारी सीजन में मध्यप्रदेश निर्मित शराब की तस्करी करते मोहारा पुलिस ने तीन आरोपियों से 20 पेटी शराब बरामद की है। तस्कर होली पर्व पर शराब को खपाने की तैयारी में थे। इससे पहले मोहारा पुलिस ने लक्जरी कार से आरोपियों और  अवैध शराब की पेटियां जब्त कर ली।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चल रहे निजात कार्यक्रम के तहत मादक पदार्थों और नशीली वस्तुओं के तस्करों के धरपकड़ की मुहिम के चलते मोहारा पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पलांदुर चौक में रात्रि गश्त के दौरान एक संदिग्ध लक्जरी कार को डोंगरगढ़ की ओर से आते देखा। जांच में कार से 20 पेटी शराब की खेप मिली। वहीं पुलिस को देखकर तस्कर भागने की कोशिश में थे। पुलिस को कार रोकने के लिए मशक्कत भी करनी पड़ी। आरोपियों ने कुछ दूर तक कार को तेज गति से दौड़ाया, लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने द्वारिका उर्फ राजू, धनंजय वर्मा उर्फ सूर्या और निलेन्द्र उर्फ शाहिल वर्मा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि त्यौहारी सीजन में शराब बेचकर मुनाफा कमाने की नियत से तस्करी कर रहे थे। इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश यादव ने ‘छत्तीसगढ़’  को बताया कि अवैध शराब और मादक कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ की जा रही है। एसपी के निर्देश पर पुलिस सिलसिलेवार कार्रवाई कर रही है। बहरहाल मोहारा पुलिस को पिछले कुछ दिनों के भीतर दूसरी बार शराब तस्करी के मामले में सफलता मिली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news