राजनांदगांव

पुलिस ने निजात के तहत लोगों को किया जागरूक
15-Mar-2022 2:59 PM
पुलिस ने निजात के तहत लोगों को किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मार्च।
पुलिस विभाग ने जिले के अलग-अलग थाना व चौकी क्षेत्र में निजात अभियान के तहत लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं। एसपी संतोष सिंह के निर्देशन में अभ्यिान ‘निजात ’ के तहत थाना बोरतलाव, औंधी, कोहका, ओपी मोहारा, ओपी चिखली व ओपी तुमड़ीबोड़ पुलिस द्वारा अभियान निजात के तहत अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया।

जिले के समस्त थाना व चौकी द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में नारकोटिक्स/ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई एवं जागरूकता अभियान के तहत अपने-अपने थाना क्षेत्रों के चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों, बाजार आदि जगहों पर दीवारों में पेंटिंग एवं बैनर, पोस्टर चस्पा कर गांजा/ड्रग्स/सिलोशन एवं सीरिंज से होने वाले दुष्पारिणामों से जागृत किया गया।

अभियान के दौरान बताया गया कि नारकोटिक्स/ड्रग्स का दुष्प्रभाव सिर्फ  उस व्यक्ति को तबाह नहीं करते, जो इसके आदी होते हैं, बल्कि ये परिवार, समाज और राष्ट्र को भी जर्जर करते हैं। राजनांदगांव पुलिस द्वारा निजात अभियान कार्यक्रम के माध्यम से जिले में  जागरूकत अभियान व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करते स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को नशा से होने वाले दुष्परिणों के बारे में बताया जा रहा है। साथ ही महिला सुरक्षा एप अभिव्यक्ति, सायबर क्राईम, एटीएम फ्रॉड, गुड टच-बेड टच की जानकारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर समझाया जा रहा है।  साथ ही पुलिस द्वारा नशा कारोबार में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी किया जा रहा है।
-------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news