बालोद

होली का पर्व पास और महंगाई से टूट रही खुशियों की आस
15-Mar-2022 3:40 PM
होली का पर्व पास और महंगाई से टूट रही खुशियों की आस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 15 मार्च।
पूरे देश में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है हर समाज हर वर्ग इसे प्राथमिकता में लेकर मनाता है, होली के त्यौहार में रंगों की खुशियां बिखेरने को तैयार है, परंतु बढ़ती हुई महंगाई खुशियों के उम्मीद पर विराम लगाती नजर आ रही है दरअसल इन दिनों खाने के तेल सहित राशन सामग्रियों में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की है, जिसको लेकर निर्णयों का बजट गड़बड़ा गया है, वहीं व्यापारी भी खासे परेशान हैं।

ग्राहकों ने बनाई दूरी
बालोद शहर के व्यापारियों से जब इस संदर्भ में चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राहक किराना की दुकानों से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं जो परिवार 13 तेल खरीदा था, वह 5 लीटर का तेल मांगता है और 5 लीटर का तेल खरीदने वाला ग्राहक 1 से 2 किलो तेल खरीद कर ही संतुष्ट रहता है। इसके साथ ही गेहूं आटा मैदा इत्यादि के मूल्य में भी काफी वृद्धि दर्ज की गई है उन्होंने कहा कि पांच-पांच किलो के पैकेट खरीदने वाले ग्राहक आज आधा से 1 किलो आटा मैदा इत्यादि खरीद कर खुद को संतुष्ट करते हैं।

पहले के मुकाबले बजट गड़बड़ाया
बालोद शहर की ग्रहणी दीप्ति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सबसे ज्यादा भार हमारे ऊपर पड़ता है, हम गृहणी यों को सभी चीजों को व्यवस्थित करना पड़ता है, परंतु जितने मूल्य में पूरे महीने का राशन आ जाता था, उतने मूल्य में मुश्किल से 10 से 15 दिन का राशन ही आ पाता है, खाने का तेल हो गैस सिलेंडर हो या फिर चाहे राशन की हर वह जरूरी सामग्री जिसका किचन में उपयोग होता है सभी के मूल्य आज आसमान पर हैं।

होली पर व्यापार की उम्मीद पर महंगाई बनी रोड़ा
बालोद  शहर के फुटपाथ में होली का बाजार सज गया है रंग गुलाल पिचकारी नगाड़े इत्यादि बिकने को तैयार हैं बाजार सजा हुआ है परंतु होली में जिस चीज की मिठास लोगों के मुंह तक पहुंचने चाहिए उसी के दाम बढ़े हुए हैं दरअसल मीठे पकवान रोटियां पारंपरिक खाने पीने की सामग्रियां बनाने का रिवाज होली में होता है परंतु इस बार जिस तरीके से मूल्य में वृद्धि हुई है, होली पर व्यापारियों की उम्मीद भी फीकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news