बालोद

शराब दुकान को स्थानांतरित करने उठी मांग
15-Mar-2022 3:47 PM
शराब दुकान को स्थानांतरित करने उठी मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 15 मार्च। 
बालोद जिले के गुरूर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 में स्थापित देशी शराब दुकान को अन्यत्र हटाने की मांग वार्ड वासियों सहित नगर वासियों द्वारा की जा रही है।
आज सभी पार्षदों ने हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र कलेक्टर को दे दिया है। साथ ही महिलाओं ने बताया कि उन्हें कई सारी व्यवहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सरकार ने शराब दुकानों को बंद करने का निर्णय तो नहीं लिया है। परंतु हम चाहते हैं कि शराब की दुकानों को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए, जहां पर किसी को कोई तरह की समस्या ना हो।

कलेक्टर से मिलकर रखी बात
गुरुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद मुकेश साहू अपने वार्ड वासी महिलाओं के साथ बालोद कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर को मांग पत्र सौंपा। मुकेश साहू ने बताया कि वहां पर कॉलोनी का माहौल भी काफी खराब हो रहा है, लोग निज निवास के आसपास शराब की बोतलें लेकर पीने बैठ जाते हैं, जिससे आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही आसपास चखना दुकान भी खुल चुके हैं, जिसके कारण रह वासियों को काफी दिक्कतें होती है। इसके साथ ही महिलाओं ने बताया कि हम सब महिलाओं को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। काम में आने जाने में दिक्कतें होती है। कभी-कभी तो कई जगह शराब पीकर लोग पड़े रहते हैं। गाली गलोज करते हैं हमें कई सारी व्यवहारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

14 पार्षदों ने जताई सहमति
देशी शराब दुकान को दूसरी जगह व्यवस्थित करने की मांग को लेकर 14 पार्षदों ने अपनी सहमति जताई है उन्होंने कहा कि इस देसी शराब दुकान को कोई ऐसा जगह देना चाहिए जहां पर किसी को कोई दिक्कत ना हो और आने जाने वाले राहगीरों को भी किसी तरह की कोई समस्याएं ना हो इस जगह से शराब लेने के लिए काफी मात्रा में गाडिय़ों का आवागमन होता है जिससे क्षेत्र की गलियां और सडक़ें भी पूरी तरह बदतर हो चुकी है। गुरुर देशी शराब दुकान का स्थल परिवर्तन करने कलेक्टर को दिए ज्ञापन

परदेवरी तालाब के पास स्थल परिवर्तन
शहरवासियों ने बताया की वर्तमान स्थित देशी शराब दुकान को गुरुर में ही अन्य स्थान परदेवरी तालाब के पास स्थल परिवर्तन करने की मांग करते हैं, जिसके लिए जिलाधीश महोदय सक्षम है, ज्ञापन देने पार्षद मुकेश साहू, उपाध्यक्ष प्रमोद सोनवानी, शोभित, के साथ साथ नगरवासी राजेश साहू, डोमार, मनोज सिप्पी, रेखा बाई, बिशोबाई, फुलेश्वरी,हेमलता, चमेली बाई, जेनबाई उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news