राजनांदगांव

प्लेसमेंट कर्मियों को नियमित पारिश्रमिक देने एजेंसी को आयुक्त ने दिया नोटिस
15-Mar-2022 4:06 PM
प्लेसमेंट कर्मियों को नियमित पारिश्रमिक देने एजेंसी को आयुक्त ने दिया नोटिस

शत-प्रतिशत सफाई कर्मियों को जनवरी का मिला वेतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मार्च।
नगर निगम में सफाई सहित अन्य अति आवश्यक सेवा के लिए श्रमिक उपलब्ध कराने वाले एजेंसी से विधिवत अनुबंध निष्पादित किया गया है। प्लेसमेंट कर्मचारियों को नियमित पारिश्रमिक भुगतान नहीं करने एवं लंबित भुगतान करने नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी किया है।

साथ ही शत-प्रतिशत नियमित सफाई कर्मियों को जनवरी का वेतन भी भुगतान किया गया। राजस्व वसूली एवं आमदनी अनुसार शेष कर्मियों का भी वेतन भुगतान किया जाएगा। साथ ही फरवरी पेड इन मार्च का भी वेतन दिया जाएगा।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने नोटिस के संबंध में बताया कि नगर निगम राजनांदगांव द्वारा सफाई एवं अन्य अतिआवश्यक सेवा के लिए प्लेसमेंट कर्मचारी रखे जाने एजेंसी को विधिवत अनुबंध निष्पादित किया गया है। अनुबंध अनुसार प्लेसमेंट कर्मचारी सफाई सहित अनय कार्य में संलग्न है। उन्होंने बताया कि निष्पादन अनुबंध एवं छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय रायपुर के निर्देशानुसार समूहों के अधीनस्थ कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारियों को प्रतिमाह 10 तारीख तक पारिश्रमिक भुगतान किए जाने का दायित्व संबंधित का है, किन्तु संबंधित द्वारा विगत कई माह से प्लेसमेंट कर्मचारियों के पारिश्रमिक भुगतान नहीं करने के कारण कर्मचारी हड़ताल पर हैं, हड़ताल के कारण नगर निगम का सफाई सहित अन्य अति आवश्यक सेवा कार्य प्रभावित हो रही है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रकार संबंधित एजेंसी द्वारा प्लेसमेंट कर्मचारियों का पारिश्रमिक भुगतान नहीं करना अनुबंध शर्तों को उल्लंघन है तथा नगर निगम के अत्यावश्यक सेवा में बाधा उत्पन्न करना है। एजेंसी के इस प्रकार के कृत्य के लिए उन्हें नोटिस जारी किया गया है कि आप तत्काल प्लेसमेंट कर्मचारियों को समस्त लंबित भुगतान करना सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में आपके विरूद्ध अनुबंध शर्तों के तहत कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त चतुर्वेदी ने करदाताओं से भी अपील करते कहा है कि अपने बकाया करों का अविलंब भुगतान करें, ताकि नगर निगम वेतन सहित अन्य आवश्यक कार्य सुचारू रूप से संपादित कर सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news