राजनांदगांव

कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रदेशभर के वनकर्मी
20-Mar-2022 2:04 PM
कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर प्रदेशभर के वनकर्मी

पत्रकारवार्ता में सरकार की खामियों को गिनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च।
राज्यभर के वनकर्मियों ने कल 21 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ 12 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने के लिए विवश हुआ है।

रविवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद शर्मा और राजनांदगांव जिलाध्यक्ष अजीत दुबे ने पत्रकारवार्ता में बताया कि सरकार से पिछले कई दिनों से मांगों को पूरा करने के लिए ज्ञापन और पत्र व्यवहार किया जा रहा है, लेकिन सरकार को वनकर्मियों की चिंता नहीं है। इसी के चलते वन महकमे का मैदानी अमला अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगा। राजनांदगांव जिले में आचार संहिता लागू होने के कारण चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करेंगे। विभागीय कार्य के लिए हड़ताल पर मुख्यालय में ही रहेंगे। हड़ताल अवधि के दौरान सरकार की व्यवस्था को सम्हालने की जिम्मेदारी होगी। संघ ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र में जान जोखिम लेकर काम करने वाले कर्मियों को सुरक्षा देने, अवैध उत्खनन, कटाई एवं शिकार पर नियंत्रण रखने तथा वन रक्षक, वन पाल, उप वनक्षेत्र पाल व वनक्षेत्र पाल के वर्तमान ग्रेड वेतन में सुधार करने समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार से मांग की है, लेकिन सरकार वनकर्मियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है, इसलिए संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का ऐलान किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news