राजनांदगांव

शोभायात्रा निकली, कवि सम्मेलन हुआ
20-Mar-2022 6:51 PM
शोभायात्रा निकली, कवि सम्मेलन हुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 मार्च। राष्ट्रीय कवि संगम एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में एक भव्य राम की शोभायात्रा जो 1 मार्च को श्रीलंका से निकलकर 10 अप्रैल को अयोध्या पहुंचेगी, उस भव्य शोभायात्रा का राजनांदगांव में गत् दिनों आगमन हुआ।

राजनांदगांव के जिला संयोजक भावेश देशमुख एवं योगेश बागड़ी ने बताया कि दोपहर के समय बर्फानी धाम में यात्रा के प्रदेश संयोजक योगेश अग्रवाल ने बाबा सत्यनारायण मौर्य एवं यात्रा का स्वागत किया। शाम 5 से 7 बजे तक भव्य शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो में निकली। सभी श्रद्धालु भक्तजनों ने यात्रा का हृदय से स्वागत किया और यात्रा का समापन सिंधु भवन में हुआ, जहां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। जिसमें देर रात तक कवियों ने देश की स्थिति एवं भगवान राम की महिमा का कविता के माध्यम से काव्य पाठ किया।

राष्ट्रीय कवि संगम छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांताध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने बताया कि इस काव्य यात्रा में कुल 9 स्थानों पर कवि सम्मेलन व विश्राम स्थल तय किया गया है, जो क्रमश: 19 मार्च को राजनांदगांव में बाबा सत्यनारायण मौर्य, शंभू मनहर, प्रवीण आजाद, किशोर पारीख, कमल आग्नेय, किशोर तिवारी, हरीश पटेल, ईश्वर लाल साहू, 20 मार्च को धमतरी में बाबा सत्यनारायण मौर्य, शंभू मनहर, प्रवीण आजाद, किशोर पारीख, कमल आग्नेय, भरत गंगादित्य, भावेश देशमुख, मनीराम साहू, 21 मार्च को जगदलपुर में बाबा सत्यनारायण मौर्य, शंभू मनहर, प्रवीण आजाद, किशोर पारीख, कमल आग्नेय, रिजेंद्र गंजीर, अशोक यादव, 23 मार्च को गरियाबंद में बाबा सत्यनारायण मौर्य, शंभू मनहर, प्रवीण आजाद, किशोर पारीक, कमल आग्नेय, संजय शर्मा कबीर, जयेन्द्र कौशिक, भव्य सूर्या, 24 मार्च को रायपुर में बाबा सत्यनारायण मौर्य, हरिओम पवार, डॉ. अशोक बत्रा, शंभू मनहर, गौरव चौहान, मीर अली मीर, रमेश विश्वहार, कमल शर्मा, 25 मार्च को शिवरीनारायण में बाबा सत्यनारायण मौर्य, डॉ. अशोक बत्रा, सुदीप भोला, शंभू मनहर, गौरव चौहान, कमल शर्मा, देवेंद्र परिहार, साखीगोपाल पंडा,  26 मार्च को रायगढ़ में बाबा सत्यनारायण मौर्य, डॉ. अशोक बत्रा, शंभू मनहर, सुदीप भोला, गौरव चौहान, देवेंद्र परिहार, सुरेश पैगवार, दिनेश रोहित चतुर्वेदी,।

27 मार्च को जशपुर में डॉ. अशोक बत्रा, शंभू मनहर, सुदीप भोला, गौरव चौहान, देवेंद्र परिहार, तेजराम नायक, प्रदीप कुमार दास और 29 मार्च को अंबिकापुर में डॉ. अशोक बत्रा, योगेंद्र शर्मा, शंभू मनहर, गौरव चौहान, गायत्री शर्मा, उमाकांत टैगोर, गीता विश्वकर्मा की उपस्थिति में काव्यपाठ के साथ छत्तीसगढ़ की यात्रा संपन्न हो जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news