राजनांदगांव

सांकरा में 28 को मितान महोत्सव छग संस्कृति की बिखरेगी छंटा
20-Mar-2022 6:53 PM
सांकरा में 28 को मितान महोत्सव छग संस्कृति की बिखरेगी छंटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 मार्च। मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ राजनांदगांव के तत्वावधान में 28 मार्च को सोमनी के समीपस्थ ग्राम सांकरा में मितान महोत्सव का आयोजन किया गया है । उक्त निर्णय स्थानीय पाताल भैरवी मंदिर परिसर बर्फानीधाम में आयोजित मितान की बैठक में लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते मितान के अध्यक्ष राजेश मारू ने बताया कि तीसरा मितान महोत्सव सांकरा में आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति लिया गया । मितान महोत्सव की शुरूआत 28 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे से होगा?

महोत्सव के प्रथम चरण में 28 मार्च को पूर्वान्ह 11 से शाम 7 बजे तक न्यू सत्य संगम पंथी दल ग्राम अरसनवारा ननकठ्ठी द्वारा पंथी नृत्यए एकता मानस परिवार ग्राम कांकेतरा की 6 सगी बहनों द्वारा मानस गान, जय श्री राधाकृष्ण राउत नाच पार्टी ग्राम गातापार द्वारा राउत नाच, जय महाकाली रामधुनी मंडली ग्राम हल्दी द्वारा रामधुनी, नवयुवक आदिवासी रिलो मांदरी दल ग्राम हितापठार द्वारा मांदरी नृत्य, जय बूढ़ादेव डंडा नृत्य दल ग्राम कोदवा द्वारा डंडा नृत्य, जय बूढ़ादेव कर्मा नृत्य दल ग्राम कोदवा द्वारा कर्मा नृत्य और आदिशक्ति जस झांकी दल चरोदा भिलाई द्वारा जसगीत एवं झांकी की प्रस्तुति दी जाएगी। महोत्सव के द्वितीय चरण में 28 मार्च को ही रात्रि 8 बजे से भोर की प्रथम किरण तक छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित लोक सांस्कृतिक मंचों के मंझे कलाकारों द्वारा रंगारंग छत्तीसगढ़ी लोक से से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

श्री मारू ने बताया कि अब तक सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक मंच लोक प्रयाग राजिम, राग-अनुराग दुर्ग और सोनहा बादर चितौद धमतरी की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है । इसके अलावा मितान महोत्सव में छत्तीसगढ़ की सुपरहिट गायिका चम्पा निषाद, गायक अनुराग शर्मा रायपुर, वरिष्ठ लोक गायक कुलेश्वर ताम्रकार दुर्ग, वरिष्ठ गायिका रजनी रजक भिलाई और चर्चित गायिका गरिमा दिवाकर और सुवर्णा दिवाकर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे ।

छत्तीसगढ़ के जाने माने हास्य कलाकार पप्पू चंद्राकर और घेवर यादव हास्य रस की फुहार छोड़ेंगे। महोत्सव को सफल बनाने आयोजन समिति से जुड़े छग राज्य पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, मितान के अध्यक्ष राजेश मारू और बरसन देशलहरे अपने साथियों और ग्रामवासियों के साथ जुटे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news