राजनांदगांव

मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित
20-Mar-2022 6:56 PM
मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 मार्च। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन में सभी मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग करने के लिए स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

अभियान अंतर्गत लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक- 73 खैरागढ़ के सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में गत् दिनों ग्राम बाजार अतरिया दिलीपपुर एवं खैरागढ़ व अमलीपारा में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में उपस्थित सभी मतदाताओं ने स्वयं मतदान करने व अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। ग्राम दिलीपपुर में शिक्षकों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से मतदाता जागरूकता शपथ का आयोजन किया गया। दिलीपपुर के आयोजन में शिक्षक समुदाय एवं ग्रामवासियों ने हाई स्कूल प्रांगण में उपस्थित होकर 12 अप्रैल को मतदान करने की शपथ ली। इसी क्रम में ग्राम बाजार अतरिया में शिक्षक एवं ग्रामवासियों के सहयोग से वोट फॉरमेशन आकृति के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। विक्टोरिया स्कूल खैरागढ़ एवं अमलीपारा में शिक्षकों एवं नगरवासियों के सहयोग से मतदाता शपथ का कार्यक्रम किया गया। आयोजन में ग्रामीण, शहरी, युवा एवं महिला मतदाताओं ने भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news