बालोद

रंग-गुलाल खेलने के साथ बांटी मिठाई
21-Mar-2022 3:41 PM
रंग-गुलाल खेलने के साथ बांटी मिठाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 21 मार्च।
नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में होली का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया गया। लोगों ने भाईचारे की भावना के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले लगाते हुए होली पर्व की बधाई दी। 18 मार्च को रंग गुलाल खेलने के बाद कुछ क्षेत्रों में प्रतिवर्षानुसार अगले दिन शनिवार को भी लोगों में होली पर्व का उत्साह रहा।

होली पर्व पर नगर के सेंट्रल टाउनशिप, हाई स्कूल सेक्टर, राजहरा बाबा क्षेत्र, रामनगर, 256 क्षेत्र, ट्यूबर शेड, पटेल कालोनी, बस स्टैण्ड क्षेत्र, एलआईसी कॉलोनी, शताब्दी नगर, पंडरदल्ली, हॉस्पिटल सेक्टर, निर्मला सेक्टर, नया बाजार, पुराना बाजार, केम्प एक , नियोगी नगर, भगोली पारा, लोडिंग साइड, कोण्डेकसा क्षेत्र सहित तमाम क्षेत्रों में वहां के बच्चों एवं युवा टोलियों के द्वारा अनेक जगहों पर  होली रची गई थी। 17 मार्च की रात्रि बच्चे, युवाओं, बुजुर्ग एवं महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्रों में रची गई होली स्थलों में उपस्थित होकर सामूहिक रूप से होलिका व प्रहलाद की विधिवत् पूजा अर्चना करने के बाद होलिका दहन की रस्म अदा की। सभी ने सामूहिक रूप से होली की परिक्रमा की और मिठाई वितरण किया गया।

नगर के सभी क्षेत्रों मेंं रात 8 से 10 बजे तक होलिका दहन कर लिया गया था। इससे पूर्व होलिका दहन स्थलों पर दोपहर से देर शाम तक बच्चों एवं युवाओं की टोलियों ने नगाड़ा बजाकर गीत गाये और नृत्य करते हुए अबीर गुलाल उड़ाये तथा एक दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व की शुरूआत कर दी थी। इसके बाद 18 मार्च की सुबह होलिका दहन स्थल पर पुन: एकत्र होकर लोगों ने होलिका भस्म से एक-दुसरे को तिलक लगाकर एक-दूसरे को होली पर्व की हार्दिक बधाई दी और इसकेे साथ ही रंग-गुलाल लगाने का सिलसिला शुरू हुआ।

होली त्यौहार को लेकर अति उत्साहित बच्चों ने पिचकारियोंं में रंग भरकर अपने साथियों एवं बड़े बुजुर्गों को होली के रंग में रंगना शुरू कर दिया और एैसा कर वे आनंदित होते रहे इस बीच बड़ों ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। युवाओं की टोलियों ने नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अपने मित्रों एवं परिचितों के घर पहुंचकर एक दूसरे को गुलाल लगाया और गले लगाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अनेक घरों में आने वाले मेहमानों को नमकीन एवं मीठा परोसा गया तथा छोटों ने घर के बड़े बुजुर्गोे का चरण स्पर्श कर आशीष प्राप्त किया। होली को लेकर महिलाओं में भी उत्साह का माहौल रहा। अपने घरेलू कार्यों को संपंन करने के बाद घरों से निकालकर महिलाओं की टोलियां भी सक्रिय होते हुए होली के रंग में रंगने लगी थी। महिलाओं ने अपने सहेलियों एवं परिचितों को गुलाल लगाकर होली त्यौहार की बधाई दी।

नगर केे साथ ही आसपास गांव क्षेत्रों मेंं भी ग्रामवासियों द्वारा सौहाद्रपूर्ण एवं भाई-चारे की भावना से होली पर्व मनाया गया। साथ ही साथ लगभग सभी गांव क्षेत्र के लोगों ने घर-घर मेंं जाकर होली का पारंपरिक वाद्य नंगाड़ा बजाया और फाग गीतों की लडिय़ां पिरोयी। अनेक स्थलों में नगाड़ों के थापों के गूंज के बीच होली खेले रघुवीरा अवध में तथा भीगे रंग राधा संग होली खेले नंदलाल जैसे फाग गीत गाकर नृत्य करते हुए लोगों ने सामूहिक रूप से खुशियां मनाई।
नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की और राजहरा थाना प्रभारी टीएस पट्टावी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर होलिका दहन व रंग त्यौहार के दिन होली पर्व के दौरान नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चिन्हित क्षेत्रों के चौक-चौराहों में राजहरा पुलिस के जवानों की तैनाती रही तथा पांच पेट्रोलिंग टीम के द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों मेें गश्त किया जाता रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news