बालोद

विहिप कार्यकारिणी का विस्तार शंकर बने शहर मंत्री
21-Mar-2022 5:59 PM
विहिप कार्यकारिणी का विस्तार शंकर बने शहर मंत्री

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 21 मार्च। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा बालोद जिला अंतर्गत बालोद, दल्लीराजहरा, गुरूर, गुण्डरदेही, अर्जुन्दा, डौण्डीलोहारा, डौण्डी व चिखलाकसा जैसे शहरोंं व नगर मेें तेजी के साथ संगठन का विस्तार किया जा रहा है। साथ ही सनातन धर्म संगठन को मजबूती देने के लिए लोगों को जोडक़र दायित्व भी दिया जा रहा है।

 छत्तीसगढ़ विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय नेतृत्व की सहमति व विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारी के मार्गदर्शन मेें जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने नवीन दायित्व की घोषणा की है। जिसमेेें विश्व हिन्दू परिषद दल्लीराजहरा शहर मंत्री के दायित्व पर सर्व सम्मति से शंकर साहू को जिम्मेदारी दी गई है, वहीं दल्लीराजहरा शहर बजरंग दल संयोजक शशांक तिवारी को बनाया गया है तो शहर सह संयोजक पद पर कुनाल कथुरिया को नवीन दायित्व दिया गया है। विजय कुशवाहा को नगर सुरक्षा प्रमुख बनाया गया है।

बालोद जिला विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता, कार्यकारी जिला अध्यक्ष विजयभान, जिला कोषाध्यक्ष स्वाधीन जैन, जिला मातृशक्ति संयोजिका सत्या साहू, शहर अध्यक्ष मेवा पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा जायसवाल, जिला पदाधिकारी जसवंता नायक, नीलेश श्रीवास्तव, विजय सिंग, मनीष पाठक, गजेन्द्र दास, विक्की जायसवाल, शहर मातृशक्ति संयोजिका जानकी यादव, सह संयोजिका नंदा पशीने, सौरभ गुप्ता, सुनील पारकर, अर्जुन राय, विजय शर्मा, सौरभ चौहान, अभिषेक सहित विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के सभी पदाधिकारियोंं व मातृशक्तिों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news