बालोद

नगाड़े की थाप व डीजे की धुन पर थिरके महिलाएं-बच्चे
21-Mar-2022 6:03 PM
 नगाड़े की थाप व डीजे की धुन पर थिरके महिलाएं-बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 21 मार्च। परिक्षेत्रीय साहू समाज बजरंग चौक शहीद चौक के परिक्षेत्रीय अध्यक्ष रामेश्वर साहू एवं कमेटी के सदस्योंं द्वारा परिक्षेत्र को एक सूत्र मेें बांधने के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

आयोजन के तहत समाज के मातृशक्ति राधिका साहू, गायत्री साहू, गोमती साहू व निलेश्वरी साहू द्वारा सर्वप्रथम भक्त मां कर्मा की आरती की गई। जिसके बाद परिक्षेत्र अध्यक्ष रामेश्वर साहू द्वारा अतिथियोंं का स्वागत किया गया और सामाजिक गतिविधियोंं की जानकारी दी गई। तहसील साहू संघ दल्लीराजहरा केे सचिव राधेश्याम साहू ने तहसील साहू संघ की ओर से आगामी अप्रैल माह मेें आयोजित होने वाले कुलदेवी मां कर्मा जयंती एवं आदर्श विवाह की जानकारी दी। सामाजिक चर्चा, समाज के नियमावली और समाज के युवक युवतियों को समाज में कैसे जोड़ें एवं प्रेरित करेंंं इस संबंध में भी जानकारी दी गई।

 तत्पश्चात होली गीत हां हां रे कान्हा, बृज में होली हो, का देखूं दर्पण मेेें मुखड़ा दया धर्म तोरे तन में जैसे गीत तथा नगाड़े की थाप व डीजे की धुन पर बच्चे, महिलाएं, युवक एवं युवतियों ने खूब नृत्य कर कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। तहसील साहू संघ से उपस्थित अतिथि राधेश्याम साहू, श्यामलाल साहू, रेखूराम साहू, रेखा साहू, दसमल साहू, संगीता साहू, सोमवती साहू, कुमारीबाई साहू एवं परिक्षेत्र की ओर से कपिल साहू, धनीराम साहू, सुंदर साहू, आनंद साहू, विष्णुराम साहू, नीरज साहू, चंदू साहू, गोपाल साहू, रूपसी साहू, कृपाराम साहू, अरूण साहू, प्रकाश साहू व अहिल्या साहू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news