कवर्धा

छात्राओं को दी अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी
23-Mar-2022 3:43 PM
छात्राओं को दी अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी

बोड़ला, 23 मार्च। मंगलवार को  उच्चाधिकारियों व बोड़ला टीआई रमाकांत तिवारी के निर्देशन में डायल 112 के जवान आरक्षक तरुण पटेल के द्वारा विकासखंड में संचालित  स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में  छात्राओं को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप को छत्तीसगढ़ पुलिस ने तैयार किया है इस अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा ऐप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायतें पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगे, यानी अब महिलाओं को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना जाने की जरूरत नहीं है, इसके अलावा महिला अपनी सुरक्षा को लेकर सुझाव भी पुलिस विभाग तक पहुंचा सकेंगे।

इस प्रकार थाना प्रभारी के निर्देशन में स्कूल व कॉलेजों में अभिव्यक्ति ऐप के विषय में जानकारी बोड़ला पुलिस के आरक्षकों द्वारा लगातार दी जा रही है।  बोड़ला थाना के प्रभारी रमाकांत तिवारी ने बताया कि इस ऐप के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इस ऐप से महिलाएं कहीं भी अपनी शिकायत अपलोड कर पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए इस तरह का विशेष ऐप तैयार किया गया, जिसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग महिलाओं एवं महाविद्यालय व स्कूल में पढऩे वाली छात्राओं के द्वारा किया जा सके।
, इस हेतु उनके द्वारा विशेष कैंपेन अभियान चलाकर लगातार अभिव्यक्ति ऐप के बारे में स्कूलों एवं महाविद्यालयों में जानकारी दी जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news