दन्तेवाड़ा

बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
23-Mar-2022 9:38 PM
बुजुर्ग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 23 मार्च।
बचेली के माँझीपारा में झाड़ फूंक की बात को लेकर बुजुर्ग की हत्या करने वाले आरोपी को बचेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 21 मार्च को प्रार्थी लिंगु कश्यप ने थाना में आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 8.15 बजे उसके मोहल्ले का तीजेश नाग मेरे घर आकर आंगन में पिता मंगतू कश्यप को बोला कि मेरे पिता को जो भी बड्डे (झाड़ फूंक) किया है, उसको मेरे घर चलकर ठीक कर दो, किंतु मंगतू कश्यप बोला कि अभी नहीं जाऊंगा। जिस पर तीजेश नाग ने मेरे चाचा को झाड़ फूंक करके मार दिया था, पिता को भी मारना चाहता है कहकर अपने हाथ में रखे टँगीया से सर में प्राणघातक वार कर हत्या कर दिया।
 प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयं।  घटना की सूचना दन्तेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी व एएसपी राजेन्द्र जायसवाल को दी गई। उनके द्वारा मामले पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया।

आरोपी तीजेश नाग की पतासाजी दौरान उसके होने की सूचना पर गांव पहुंचने पर तीजेश पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि 2-3 सप्ताह पूर्व उसका चाचा जयराम नाग बीमार था, जिसका मंगतू कश्यप से झाड़ फूंक कराया गया था। जिसके बाद जयराम की तबियत और खराब होकर उसकी मृत्यु हो गई। लगभग 1 सप्ताह पूर्व से आरोपी के पिता की भी तबियत खराब है, जिसको झाड़ फूंक कराकर ठीक कराने के लिये दिनांक घटना समय को आरोपी तीजेश मृतक को बुलाने गया था,  मना करने पर आरोपी द्वारा गुस्से में आकर मंगतू कश्यप के सिर में अपने पास रखी टँगीया से वार कर हत्या किया। विवेचना दौरान आरोपी तीजेश नाग को 22 मार्च को गिरफ्तार कर  न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news