राजनांदगांव

खैरागढ़ उपचुनाव : दर्जनभर प्रत्याशियों का नामांकन
25-Mar-2022 12:24 PM
खैरागढ़ उपचुनाव : दर्जनभर प्रत्याशियों का नामांकन

28 तक होगी नाम वापसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मार्च।
खैरागढ़ उपचुनाव के लिए निर्धारित नामांकन की तिथि 24 मार्च तक दर्जनभर प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। आगामी 28 मार्च तक नाम वापसी होगी। इसके बाद चुनावी रण में उम्मीदवारों की सही स्थिति सामने आएगी।

भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया। वहीं जनता कांग्रेस ने भी मोटर साइकिल रैली निकालकर अपनी उपस्थिति का अहसास कराया। गुरुवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम को भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय, सांसद संतोष पांडेय, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जिला मुख्यालय में उपस्थित रहे। इधर जनता कांग्रेस से श्रीमती रेणु जोगी, अमित जोगी नांदगांव जिला मुख्यालय पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी  नरेन्द्र सोनी का नामांकन दाखिल कराया।

खैरागढ़ विधानसभा के उपचुनाव में 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसें चुरनदास साहू फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी, संतोषी प्रधान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, ढालचंद साहू आम्बेडकर राईट पार्टी ऑफ इंडिया, सुनील पांडे निर्दलीय, यशोदा निलाम्बर वर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, नरेन्द्र सोनी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, नितिन भांडेकर शिवसेना, कोमल जंघेल भारतीय जनता पार्टी, अमरदास मनहरे निर्दलीय, साधु सिंह धुर्वे निर्दलीय, अरूणा बनाफर निर्दलीय, मोहन भारत राष्ट्रीय जनसभा पार्टी द्वारा नामांकन दाखिल किए गए हैं। अपर जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर कलेक्टर लोकेश चंद्राकर की उपस्थिति में सभी नामांकन जमा किए जा चुके हैं।

नामवापसी के बाद होगी स्थिति साफ
नामांकन दाखिल करने की अंतिम प्रक्रिया तक दर्जनभर प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। आगामी 28 मार्च को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रत्याशियों की स्थिति साफ होगी। आगामी 12 अप्रैल को मतदान तथा 16 अप्रैल को मतगणना की प्रक्रिया की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news