राजनांदगांव

हमेशा के लिए बंद होगा नांदगांव का मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग
25-Mar-2022 4:30 PM
हमेशा के लिए बंद होगा नांदगांव का मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग

ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने मानव संचालित रेल्वे क्रॉसिंग देशभर में होंगे बंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 मार्च।
राजनंादगांव के मोतीपुर स्थित रेल्वे क्रॉसिंग को अब हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। 27 मार्च से रेल्वे क्रॉसिंग में सभी तरह की आवाजाही बंद हो जाएगी। मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग बंद करने की योजना लंबे समय से चल रही थी। अंडरब्रिज का निर्माण कर रेल्वे ने भविष्य में क्रॉसिंग को बंद करने का संकेत दिया था। मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग से न सिर्फ शहरी बाशिंदे, बल्कि पटरीपार सैकड़ों ग्रामीण शहर में दाखिल होते हैं। पिछले कुछ सालों से रेल्वे ने मानव संचालित क्रॉसिंगों को बंद कर अंडरब्रिज निर्माण से आवाजाही का विकल्प तैयार किया है। ट्रेनों की बढ़ती मांग से क्रॉसिंग पर यातायात का बोझ बढ़ गया था।

मिली जानकारी के मुताबिक मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग बंद करने के पीछे अगले कुछ सालों में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की वजह भी है। रेल्वे ट्रेनों को प्रति घंटा 160 किमी की गति से दौड़ाने की योजना पर काम कर रहा है। तकनीकी और व्यवहारिक रूप से इस गति में ट्रेनों के दौडऩे से क्रॉसिंगों में हादसों का खतरा बना रहेगा। लिहाजा रेल्वे ने सीधे क्रॉसिंग को बंद करने का निर्णय कर लिया है।

इस संबंध में रेल्वे इंजीनियर आदर्श पाठक ने ‘छत्तीसगढ़’  से कहा कि भविष्य में ट्रेनों की रफ्तार बढऩे से क्रॉसिंग पर हादसे होने की संभावना रहेगी। वहीं मानव संचालित क्रॉसिंगों को बंद करने की जरूरत महसूस की जा रही है। इसी आधार पर मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग को बंद करने के विधिवत आदेश जल्द जारी होंगे। इस बीच मोतीपुर से शहर आवाजाही के लिए अब लोगों को अंडरब्रिज का इस्तमाल करना पड़ेगा। मोतीपुर के साथ-साथ एक बड़ी आबादी क्रॉसिंग से आवाजाही करती थी। यह भी सच है कि क्रॉसिंग बंद के दौरान लोग हड़बड़ी में हादसों के चपेटे में आते रहे हैं। आवाजाही के लिए लोग क्रॉसिंग के नीचे से पटरीपार करने आदी भी रहे हैं। ऐसे में रेल्वे क्रॉसिंग बंद होने से सुगम आवाजाही जरूर होगी, लेकिन आम लोगों की दिक्कतें भी बढ़ेंगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news