राजनांदगांव

एक दिवसीय सम्मेलन 27 को
25-Mar-2022 5:21 PM
एक दिवसीय सम्मेलन 27 को

राजनांदगांव, 25 मार्च। राजस्थानी राजनंादगांव मुस्लिम तेली समाज का एक दिवसीय बैठक आगामी 27 मार्च को आयोजित की गयी। जिसमें प्रदेश स्तरीय छत्तीसगढ़ राजस्थानी हाजरा जमात तेली 53 गोत्र का एक सम्मेलन स्थानीय पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में होगा।

मुस्लिम तेली पंचायत के प्रवक्ता इकरामुद्दीन सोलंकी ने बताया कि राजनंादगांव शहर में पहली बार प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा महराष्ट्र, उड़ीसा के समाज के लोग अपनी उपस्थिति देंगे। सामाजिक कठिनाईयों से लेकर समाज को अच्छाईयों की ओर ले जाने का संकल्प लिया जाएगा।

सम्मेलन में खर्चीली शादियां रोकने बाबत, दहेज प्रथा, शिक्षा, सरकारी योजनाओं का लाभ, बेरोजगारी सहित कई और मुद्दे समाज के  सामने है। जिसमें प्रमुख तौर से विवाह में सामुहिक शादियां कराना, बेरोजगारों और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना ऐसी कई मुद्दे हैं। जिसमें सम्मेलन में गंभीरता से विचार किया जाएगा।

आयोजन के अध्यक्ष नजमुद्दीन सोलंकी ने बताया कि सम्मेलन को लेकर समाज के लोगों के साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। सुबह 10 बजे से होने जा रहे इस सम्मेलन में कई मुद्दों पर सामाजिक चर्चा की जाएगी। श्री सोलंकी ने छत्तीसगढ़ हाजरा जमात तेली 53 गोत्र के सभी सामाजिक बंधुओं से अपनी सहभागिता देकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news