राजनांदगांव

मतदाताओं से मतदान करने किया जागरूक
25-Mar-2022 5:52 PM
मतदाताओं से मतदान करने किया जागरूक

राजनांदगांव, 25 मार्च।  विधानसभा क्षेत्र क्र.-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन किए जा रहे हैं। खैरागढ़ विकासखंड मुख्यालय में अनुविभागीय अधिकारी लवकेश धु्रव द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों को मतदान करने एवं अपने पारिवारिक सदस्यों को भी मतदान हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

बिहान समूह द्वारा ली गई शपथ
छुईखदान विकासखंड में स्वसहायता समूह ‘बिहान ‘ की महिलाओं द्वारा शपथ लेकर मतदान दिवस को स्वयं व अपने आसपास के लोगों को मतदान करने जागरूक करने का संकल्प लिया गया।
शपथ कार्यक्रम के पूर्व विकासखंड स्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा सुजीत चौहान द्वारा महिलाओं को मतदान की आवश्यकता पर जानकारी दी गई। शासकीय महाविद्यालय छुईखदान में युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मतदान शपथ एवं चुनावी साक्षरता के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आवश्यक जानकारी दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news