राजनांदगांव

विकास-छात्र सुविधा में नहीं होगी कोई समस्या - रईस
27-Mar-2022 2:45 PM
विकास-छात्र सुविधा में नहीं होगी कोई समस्या - रईस

बैठक में लिए गए अनेक निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च।
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति की बैठक 26 मार्च को अध्यक्ष रईस अहमद शकील की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर ने अध्यक्ष रईस अहमद शकील का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात् प्राचार्य डॉ. टांडेकर द्वारा पिछली बैठक में लिए गए प्रस्ताव एवं इस पर किए गए कार्रवाई के संबंध में सदस्यों को जानकारी दी गई।

जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने बैठक के प्रमुख एजेंडा सदस्यों के सम्मुख चर्चा हेतु रखे। जिसके अनुसार महाविद्यालय के नियमित लगभग 6000 विद्यार्थियों एवं 11500 हजार प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या को देखते एवं नैक मूल्यांकन को ध्यान में रखते प्रस्ताव रखा कि महाविद्यालय में एलसीडी प्रोजेक्टर, इंट्रेक्टिव बोर्ड, 2 कक्ष को विद्यार्थियों के प्रजेंटेशन, वर्कशाप, अतिथि व्याख्यान इत्यादि हेतु स्थायी साउंड सिस्टम एवं विजिटिंग चेयर के साथ तैयार करने का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही परिसर की सुरक्षा एवं विद्यार्थियों को सूचना देने हेतु संपूर्ण परिसर को साउंड सिस्टम से जोडऩे का प्रस्ताव रखा गया। महाविद्यालय में पार्किंग की समस्या को देखते उसे डबल स्टोरी का निर्माण का प्रस्ताव रखा गया।

साथ ही लगातार नियमित व प्राइवेट परीक्षर्थियों की बढ़ती संख्या को देखते वाणिज्य विभाग के ऊपर, रुसा भवन के बाजू में, स्वशासी विभाग के बाजू में 03 कक्ष निर्माण तथा ग्रंथालय के बाजू में गल्र्स कामन रुम निर्माण के लिए प्रस्ताव रखे गए। साथ ही स्नातकोत्तर विद्यार्थियों हेतु पाठ्यपुस्तक एवं संदर्भ पुस्तक की व्यवस्था किए जाने, 3 सीटर ड्यूल डेस्क क्रय किए जाने तथा महाविद्यालय में नैक को ध्यान में रखते नेशनल, इंटरनेशनल, वर्कशाप तथा ग्रीन कोरिडोर बनाने हेतु वृक्षारोपण किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। सभी प्रस्तावों पर चर्चा की गयी एवं महाविद्यालय के विकास एवं छात्रहित को ध्यान में रखते सभी सदस्यों को उपरोक्त प्रस्ताव का समर्थन किया। अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने कहा कि महाविद्यालय नैक में ए ग्रेडिंग दिलाना हम सभी का दायित्व है और हमारे सभी सम्मानीय सदस्य किसी न किसी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। हम सभी का सामुहिक प्रयास ही महाविद्यालय को ए ग्रेड दिला सकता है।

बैठक में मो. इब्राहिम (मुन्ना), मो. हसन, महेन्द्र सिंह ठाकुर, जयनारायण सिंह, मनीष गौतम, हितेश गोन्नाड़े, झम्मन देवांगन, विप्लव शर्मा, ऋषि शास्त्री,  राजा यादव, शुभम कसार, संदीप जायसवाल, हनीफ खान, शैलेष रामटेके, महेन्द्र बहादुर सिंह, आनंद सारथी, अब्दुल हसन, प्रतीक कुमार जैन, विशु आजमानी, डॉ. अंजना ठाकुर, डॉ. अनिता महिश्वर, डॉ. शबनम खान, डॉ. एचएस भाटिया, दीपक परगनिहा, जीडी वैष्णव उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एचएस  भाटिया धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक डॉ. अंजना ठाकुर ने दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news