राजनांदगांव

माता कर्मा जयंती पर घर-घर जलाएं दीये - गीता
27-Mar-2022 2:58 PM
माता कर्मा जयंती पर घर-घर जलाएं दीये - गीता

राजनांदगांव, 27 मार्च। जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने कहा कि साहू समाज की आराध्य देवी भक्तिन शिरोमणि माता कर्मा की जयंती आगामी 28 मार्च को है।
उन्होंने कहा कि साहू समाज की कुल व आराध्य देवी माता कर्मा की गाथा में हमें यह ज्ञान प्राप्त होता है। दुनिया में व्यक्ति बहुत प्रकार से संबल, सक्षम, ज्ञानी जैसे कोई भी गुण हो तो उसका उपयोग, सहयोग, अपने ही घर-परिवार समाज से परे हटकर पूरे मानव समाज की परमार्थ व सेवा में लगाने चाहिए। भगवान जगन्नाथ जिनके हाथों से स्वयं खिचड़ी का भोग ग्रहण किया, भगवान जगन्नाथ की भक्तिन रही।  महत्वपूर्ण ज्ञानदायिनी माता कर्माजी हैं।

श्रीमती साहू ने समाज के लोगों से अपील करते कर्मा जयंती कैसे मनाएं और क्या कर सकते हैं, आदि बातों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हम सभी गांवों व शहरों के प्रत्येक साहू परिवारों को घर-घर माता कर्मा जी की छायाचित्र या प्रतिमा स्थापित कर सहपरिवार जिसका जैसा बन पड़े, जिस पहर हो पूजा-अर्चना कर अपने घर के छोटे बाल बच्चों को कर्मा माता की गाथा जरूर बताए। शाम को कम से कम पांच दीये जरूर जलाएं या दिवाली जैसे रोशनी से घरों को चमकाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news