राजनांदगांव

मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग हुआ बंद
27-Mar-2022 3:04 PM
मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग हुआ बंद

वैकल्पिक मार्ग अंडरब्रिज में बढ़ा दबाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 मार्च।
मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग को तय समय के अनुसार रविवार से बंद कर दिया गया है।  ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की योजना के चलते मानव संचालित क्रॉसिंग को बंद करने की रेल्वे ने घोषणा की है। रेल्वे के इस निर्णय के बाद आज से क्रॉसिंग हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।

इधर ममता नगर रोड स्थित रेल्वे के अंडरब्रिज को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल करते ही यातायात का दबाव बढ़ गया है। ममता नगर मार्ग में आवाजाही हाल ही के वर्षों में बढ़ी है। अंडरब्रिज से आवागमन शुरू होते ही मार्ग पर वाहनों की तादाद बढ़ गई है।
वहीं पटरीपार की बड़ी आबादी इस मार्ग से होकर शहर में दाखिल हो रही है। ममता नगर मार्ग में धड़ल्ले से खुले व्यापारिक प्रतिष्ठान और निजी अस्पतालों के चलते भी यातायात का दबाव बढ़ गया है।

क्रॉसिंग के खुले रहने से यातायात के लिए लोगों को दो रास्ते मिल रहे थे, अब लेकिन अंडरब्रिज से ही सभी को आवाजाही करना होगा। परेशानी का सबब यह है कि मोतीपुर के वार्ड से लेकर रामनगर तक के बाशिंदों को आने-जाने के लिए अंडरब्रिज का रूख करना पड़ेगा। ऐसे में ममता नगर मार्ग पर यातायात  का चौतरफा दबाव बढऩा तय है।

ममता नगर शहर के रिहायशी इलाकों में से एक है। लिहाजा बैंक, अस्पताल और अन्य प्रतिष्ठान भी पिछले कुछ सालों से मार्ग में स्थित है। लोगों को रोजाना बढ़ते ट्रैफिक के बीच रास्ते से गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। बहरहाल मोतीपुर रेल्वे क्रॉसिंग बंद होते ही अंडरब्रिज से लोगों का आवागमन शुरू हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news