बालोद

कलेक्टर से नगर पालिका अध्यक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की
27-Mar-2022 6:40 PM
कलेक्टर से नगर पालिका अध्यक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 27 मार्च। नगर स्थित बीएसपी रेस्ट हाउस पहुँचे बालोद कलेक्टर जन्मेजय महोबे से नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर सहित पार्षदों ने मुलाकात कर नगर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया। नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने कलेक्टर को बताया  की पालिका क्षेत्रान्तर्गत नगर के विभिन्न वार्डों में बोर खनन कर पाइपलाइन विस्तारीकरण के माध्यम से नागरिकों के लिए पेयजल आपूर्ति किया जाता है, लेकिन वर्तमान परिस्थिति में नगर के अधिकांश वार्डों में वाटर लेवल में लगातार गिरावट आ रहा है, इसलिए नगर में पेयजल आपूर्ति का समस्या बना हुआ है।

नगरवासियों के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा महत्वकांक्षी योजना जल आवर्धन योजना के अंतर्गत पानी टंकी निर्माण एवं वार्डों में पाइपलाइन विस्तारीकरण का कार्य किया गया है, लेकिन पीएचई विभाग द्वारा योजना के अंतर्गत होने वाले वाले कार्यों में शिथिलता बरती जा रही है, जिससे नगरवासियों को योजना का लाभ मिलने में विलंब हो रहा है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा वार्डों में पाइपलाइन विस्तारीकरण के लिए गड्ढे खोदे गए थे, पर गड्ढों को आज तक भरा नहीं गया है, जिससे नागरिकों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। नागरिक आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को विगत दिनों पत्राचार के माध्यम से जल आवर्धन योजना के तहत होने वाले कार्यों को शीघ्र ही पूरा करने और वार्डों में पाइपलाइन विस्तारीकरण के लिए खोदे गए गड्ढों को भरने का निवेदन किया गया था लेकिन विभाग द्वारा योजना को गंभीरता से नही लिया जा रहा है जिससे नगरवासियों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है इसलिए विभाग को निर्देशित कर लंबित कार्यों को शीघ्र ही पूरा किया जाए जिससे नगर वासियों को योजना का लाभ मिल सके।  बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र से लगे स्लम बस्तियों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बीएसपी वाटर पॉइंट से नल कनेक्शन प्रदान करने बीएसपी मुख्य महाप्रबंधक से पत्राचार औऱ मौखिक चर्चा किया गया था जिसपर बीएसपी प्रबंधन ने सहमति भी जताया था लेकिन इस मामले को प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया और किसी भी प्रकार का सार्थक पहल नहीं किया गया।

बीएसपी प्रबंधन हमेशा से ही दल्ली राजहरा के साथ सौतेला व्यवहार करते आ रहा है इसलिए उक्त मामले में बीएसपी प्रबंधन को निर्देशित कर नगरवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक पहल किया जाए। दल्ली राजहरा नगर बालोद जिले का सबसे बड़ा निकाय है जिसके बावजूद भी यहाँ आत्मानंन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल के स्थापना के लिए स्वीकृति नहीं मिल पाया है।

बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आत्मानंन्द स्कूल की स्वीकृति के लिए अविलंब आवश्यक पहल करने की आवश्यकता है। वार्ड क्रमांक-18 में स्थित शासकीय शाला में मात्र 65 बच्चे अध्यनरत है, इसलिए उन बच्चों को अन्य शासकीय स्कूल में स्थानांतरित कर उक्त शाला में आत्मानंन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित करने संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाए। नगरवासियों को स्वास्थ्य संबंधित सामान्य इलाज के लिए भी भटकना पड़ता है इसलिए नगर के लिए स्वीकृति 6 बिस्तर अस्पताल को बीएसपी अस्पताल परिसर में बंद पड़े शासकीय अस्पताल में सभी सुविधाओं के साथ अस्थायी रूप संचालित किया जाए जिससे नगरवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।

 कलेक्टर ने पीएचई विभाग, बीएसपी प्रबंधन सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर सभी कार्यों को शीघ्र ही पूरा करने और नगरवासियों के लिए सभी सुविधाओं को अविलंब उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया है। चर्चा के दौरान एसडीएम प्रेमलता चंदेल, तहसीलदार विनय देवांगन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नारायण साहू,सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडेय,जिला योजना समिति के सदस्य रोशन पटेल, विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हरीश साहू, पार्षद सूरज विभार, चंद्रप्रकाश सिन्हा, स्वप्निल तिवारी, जनक निषाद, बृजमोहन नेताम, एल्डरमैन प्रमोद तिवारी, जगदीश श्रीवास आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news