राजनांदगांव

भव्य रूप से मनेगी हिन्दू नववर्ष व रामनवमी, 2 को बाइक रैली
28-Mar-2022 2:57 PM
भव्य रूप से मनेगी हिन्दू नववर्ष व रामनवमी, 2 को बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 मार्च।
हिंदू नववर्ष और रामनवमी पर्व मनाने दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर महावीर चौक में विगत दिनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों, सदस्यों ने बैठक आयोजित की। बैठक में पदाधिकारियों व सदस्यों ने निर्णय लिया कि हिन्दू नववर्ष और रामनवमी का आयोजन भव्य रूप से मनाया जाएगा। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने आयोजनों के लिए अनुप श्रीवास को संयोजक और प्रशांत दुबे व राज बहादुर को सह-संयोजक बनाया है।

संयोजक अनूप श्रीवास ने कहा कि हिंदू नववर्ष पर शहर को तोरण पताका से सजाया जाएगा। मोटर साइकिल रैली डीजे के साथ निकाली जाएगी और शहर भ्रमण किया जाएगा। सभी अपने घरों में पांच दीपक जलाएंगे। गाडिय़ों में हिन्दू नववर्ष का स्टीकर लगाएंगे। हिंदू नव वर्ष मंगलमय बैनर मंदिरों में लगाना है। प्रत्येक हिंदू के घरों में झंडा लगाने प्रेरित किया जाएगा। 2 तारीख शाम 4 बजे मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी। सभी सनातनी धर्म प्रेमियो एवं विभिन्न समाजजनों को हिन्दु नववर्ष की इस जागरूक मोटर साइकिल यात्रा में शामिल होने हेतु आग्रह किया जाएगा।

श्री श्रीवास ने बताया कि शोभायात्रा 11 अप्रैल को निकाली जाएगी। शोभायात्रा में झांकियां, आदिवासी नृत्य, ढोल पार्टी, भजन सत्संग व डीजे में शहर भ्रमण किया जाएगा। शहर के प्रमुख स्थानों पर होडिंग लगायी जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर महाप्रसादी भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा।

बैठक में राज बहादुर, प्रशांत दुबे, कमल सोनी, राधेश्याम गुप्ता, ओमप्रकाश अग्निहोत्री, योगेश बागड़ी, लव कुमार मिश्रा, आशीष पांडे, सुनील सेन, संतोष तुरहाटे, मनिंदर सिंह, प्रशांत साहू, गोविंदा यादव, अरुण कुमार गुप्ता, नंदू साहू, शैलेश गुप्ता, राम कुबेर मिश्रा, अंकित खंडेलवाल, बाबाजी नगर मंत्री, सुशील लड्ढा, मोरध्वज साहू, विष्णु कुमार साहू, विवेक साहू, संदीप शर्मा, विकास जांगड़े, सुमन कुमार साहू, पवन साहू, सूरज सिंह, विजय कुमार, रोहित मखीजा, अभिषेक शर्मा, प्रशांत हाथीबेड, राम कुबेर मिश्रा, दिनेश टंडन, गणेश देशलहरे, आशीष वासनिक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news