राजनांदगांव

कटंगी में 30 को मेला उत्सव
28-Mar-2022 3:22 PM
कटंगी में 30 को मेला उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 28 मार्च।
ग्राम पंचायत कटंगी स्थित प्राचीन चतुर्भुज विष्णु मंदिर में इस वर्ष भी मेला का आयोजन आगामी 30 मार्च को किया गया है। वर्ष 2012 से प्रतिवर्ष प्राचीन चतुर्भुज विष्णु मंदिर में समिति द्वारा मेला का आयोजन किया जाता है। यहां स्थित मंदिर में प्राचीन शिव जी, गणेश जी, शेष नाग, महिषासुर सहित अन्य मूर्तियां विराजमान हैं।

समिति अध्यक्ष रघुराम पटेल ने बताया कि इस वर्ष 30 मार्च को मेला का आयोजन किया गया है। बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को लेकर समिति द्वारा तैयारियां की जा रही है। दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक मेला आयोजित रहेगा। मेले में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मेला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सदस्य प्रियंका खम्हन ताम्रकार, संजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राकेश ताम्रकार, धरमु पटेल सहित अन्य अतिथि रहेंगे।

क्षेत्र में प्राचीन मूर्तियों का मंदिर
ज्ञात हो कि गंडई क्षेत्र में प्राचीन मूर्तियों की तादाद ज्यादा है, जहां प्रत्येक वर्ष किसी न किसी तरह से मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है। इसमें प्राचीन देउर मंदिर, घटयारी मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, नागबहरा, दुरपता मंदिर, भवरदाह, डोगेश्वर महादेव, नर्मदा मंदिर एवं अन्य मंदिर शामिल है। ग्राम पंचायत कटंगी स्थित प्राचीन चतुर्भुज विष्णु मंदिर भी सन 2012 से मेले के रूप में अस्तित्व में आया है।

इस वर्ष भी समिति के अध्यक्ष राधुराम पटेल, पुन्नूराम पटेल, मनहरणराम पटेल, विशाल, बिनती, मनिहार, जयलाल, सुकलाल, राजकुमार, राजु, पटेल, पंचलाल, संतोष यादव, हरिचंद यादव ने मिलकर 30 मार्च को मेला का आयोजन किया है। जिसमें दूर दराज से लोग आएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news