राजनांदगांव

मुक्कड़ में कचरों का अंबार, उठाव में लापरवाही
29-Mar-2022 12:38 PM
मुक्कड़ में कचरों का अंबार, उठाव में लापरवाही

 राहगीरों और रहवासियों को परेशानी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 मार्च।
शहर के वार्ड नं. 39 की नालियों और घरों से निकलने वाले कचरों का उचित व्यवस्थापन नहीं होने से मुक्कड़ों में कचरों का अंबार होने लगा है। वहीं मुक्कड़ों के आसपास रहने वाले लोगों एवं वहां से गुजरने वाले लोगों को हलाकान होना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल वार्ड नं. 39 में नजर आ रहा है। दुर्गा चौक से इंदिरा नगर जाने वाले मार्ग में गौरवपथ के समीप नालियों और घरों से निकलने मलबे का ढ़ेर लगने लगा है। वहीं उक्त कचरों का उचित उठाव नहीं होने से यहां ढ़ेरी लगने लगा है। वहीं निगम प्रशासन की शहर से निकलने वाले कचरों का उचित व्यवस्थापन करने में लापरवाही सामने आ रही है।

ऐसा ही हाल उक्त वार्ड की नालियों से निकलने वाले कचरों का भी उचित उठाव नहीं होने से घरों व दुकानों के सामने कचरे से लोग हलाकान हो रहे हैं। इन मुक्कड़ों में ज्यादातर नालियों से निकलने वाले कचरों व मलबे शामिल है। जिसका उठाव नहीं होने से गंदगी और बदबू पसरी रहती है। वहीं वार्ड के कुछ इलाकों में समय पर कचरा नहीं उठाने व नालियों की सफाई की शिकायत भी बनी हुई है। इन मुक्कड़ों में मवेशियों का डेरा भी जमा रहता है, जो कचरों को बिखराने में भी अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। ऐसे में यह कचरे सडक़ों तक भी पहुंच रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news