राजनांदगांव

डोंगरगढ़ मेले के लिए दो साल बाद लौटे कारोबारी
29-Mar-2022 1:07 PM
डोंगरगढ़ मेले के लिए दो साल बाद लौटे कारोबारी

कोरोना से बंद दुकानें फिर सजी, दर्शनार्थी उठाएंगे मेले का लुत्फ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव-डोंगरगढ़,
29 मार्च। 2 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि पर्व में दो साल बाद मेला कारोबारियों की भी वापसी हो रही है। मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थियों को गुजरे दो साल में सिर्फ दर्शन करने की छूट थी। मेले में लगे प्रतिबंध के चलते पारंपरिक रूप से कारोबार पूरी तरह से बंद रहा। कोरोना की मारक क्षमता कम होते ही कारोबार के लिए ढील मिलने के बाद मेला स्थल में फिर से दुकानें सजने लगी है। इस साल चैत्र नवरात्रि पर्व पर मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थी मेले का भी लुत्फ उठाएंगे। कोरोना महामारी के चलते 2 साल से मेले के आयोजन पर प्रतिबंध था। तीसरी लहर के बाद लगभग हालात सामान्य होते ही प्रशासन ने मेले पर लगी पाबंदियों को हटा दिया है। अब नवरात्र में मां बम्लेश्वरी के श्रद्धालुओं को मेले के मनोरंजक गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलेगा।

2 से 10 प्रारंभ होने वाले चैत्र नवरात्रि पर्व की तैयारी को लेकर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मेले की शुरूआत करने की सहमति दी है। जिसमें मंदिर ट्रस्ट को जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं। मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए तैयारी सुनिश्चित की जाए। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते पेयजल तथा फायर ब्रिगेड वाहन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रशासन ने दिए हैं। वहीं प्रशासन ने मेले के दौरान दर्शनार्थियों एवं डोंगरगढ़ में रूकने वाले लोगों को शुद्ध एवं ताजा भोजन, नाश्ता आदि मिल सके इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी उपाय सुनिश्चित करने कहा है। साथ ही किसी भी स्थिति में लोगों को बासी भोजन तथा नाश्ता नहीं मिलना चाहिए। इसके लिए क्वालिटि इंस्पेक्टर की भी ड्यूटी लगाने निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर के आसपास एवं डोंगरगढ़ मेें भी साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था, रोपवे के मेन्टेनेंस आदि की स्थिति, पदयात्री मार्गों में पेयजल एवं शौचालय आदि की समुचित प्रबंध, पदयात्री मार्ग एवं डोंगरगढ़ मंदिर पसिर में प्रकाश आदि की व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में डस्टबीन लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पदयात्री मार्ग एवं मेला स्थल में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सकीय अमले की तैनाती तथा ग्लूकोज, ओआरएस आदि की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

मंदिरों में जलेंगे आस्था के जोत
चैत्र नवरात्रि पर्व आगामी 2 अप्रैल से शुरू होने के पूर्व देवी मंदिरों में तैयारियां अंतिम चरणों तक पहुंच रही है। 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि पर मंदिरों में जहां आस्था की जोत प्रज्जवलित होगी। वहीं मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थियों की निगरानी और सुरक्षा के लिए पुलिस ने तगड़ी तैयारी की है। शहर के प्रतिष्ठित मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना के लिए कक्षों को सजाया जा रहा है। भक्तों की भीड़ के मद्देनजर मंदिर समितियों की ओर से विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं। शहर के नामी मंदिरों में हर साल स्थानीय और बाहरी भक्तों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में मंदिर प्रांगणों में टेंट भी लगाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों को भी चैत्र नवरात्रि के लिए आकर्षक रूप दिया जा रहा है। डोंगरगढ़ के ऊपर और नीचे स्थित मां बम्लेश्वरी के प्रांगण में तैयारियां जारी है। श्रद्वालुओं की सुरक्षा और बेहतर आवागन के लिए पुलिस प्रशासन ने राजपत्रित अधिकारी समेत सुरक्षाकर्मियों को तैनात करेगी।

मां पाताल भैरवी में रहेगा भक्तिमय माहौल
बर्फानी सेवाश्रम समिति द्वारा संचालित गर्भगृह में विराजमान मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ बर्फानी आश्रम में हिन्दू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र 2 से 10 अप्रैल तक हवन, पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही ज्योत प्रज्जवलन का कार्यक्रम आयोजित है। संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’ ने बताया कि 2 अप्रैल को दोपहर 11.36 से 12.24 के मध्य गौरी गणेश नवग्रह स्थापना, गुरु पूजन के पश्चात माई ज्योत व गुरु ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ ही माता व भोलेनाथ की आरती उतारी जाएगी। तत्पश्चात मनोकामना ज्योति कलश रखने वाले श्रद्धालुओं की ज्योति कलश प्रजवलित की जाएगी। 6 अप्रैल को नवरात्रि की पंचमी पर विशेष श्रृंगार किया जाएगा। महाअष्टमी हवन 9 अप्रैल को संध्या 5 बजे से संस्था के सदस्यों एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा। 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर माता की विशेष महाआरती, श्रीराम जन्मोत्सव के पश्चात माता की ज्योत ज्वांरा का विसर्जन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news