बीजापुर

नक्सलियों ने सडक़ काटी, पर्चे फेंक पुल का विरोध
29-Mar-2022 2:57 PM
नक्सलियों ने सडक़ काटी, पर्चे फेंक पुल का विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बीजापुर, 29 मार्च
। कुटरू से बेदरे जाने वाली सडक़ को नक्सलियों 14 जगहों से काटकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था। पुलिस के जवानों ने दो घंटे में ही कटे मार्ग को पाटकर आवागमन बहाल कर दिया। यहां नक्सलियों ने पर्चे फेंककर पुल निर्माण का विरोध भी किया है।

रविवार-सोमवार की दरमियानी रात कुटरू थाना क्षेत्र के कुटरू-बेदरे सडक़ को उस्कापटनम के पास नक्सलियों ने 14 जगह से काट दिया था। इससे इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से अवरुद्ध  हो गई थी। इसकी खबर जैसे ही  एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला व कुटरू एसडीओपी अभिनव उपाध्याय को मिली। दोनों अफसरों ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बड़ी मुस्तेदी के साथ जेसीबी की मदद से जवानों ने दो घंटे के भीतर ही सडक़ को पाट दिया और आवगमन पूरी तरीके से बहाल कर दिया।

नक्सलियों ने छोड़े पर्चे  
नक्सलियों ने जिस जगह पर सडक़ काटी, उसी जगह पर ही पर्चे भी फेंके है। इस पर्चे पर नक्सलियों ने बेदरे और नगुर के बीच इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल का विरोध किया है। इस पर्चे को सीपीआई(मावोवादी) संगठन की ओर से फेंका गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news