बालोद

297 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
29-Mar-2022 5:13 PM
297 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 29 मार्च।
महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा कांकेर जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेडिय़ा के मुख्य आतिथ्य में अंतागढ़ के उन्मुक्त खेल मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 297 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
अनिला भेेडिय़ा ने कहा कि जिस प्रकार उन्हे अपने मायके मे मॉ-बाप का प्यार दुलार अपको मिला है, उसी प्रकार ससुराल में भी परिवार के सभी लोगों का स्नेह मिले। अपने सास को मॉ के समान समझें और पूरे परिवार का स्नेह प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते है, उससे घबराना नहीं और अपने परिवार को खुशहाल रखना है, बेटियॉ दो परिवारों को जोड़ती है तथा कुल को आगे बढ़ाती है। नव दंपत्तियों को आर्शीवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आप को मायके और ससुराल दोनों परिवार से स्नेह और दुलार मिले और आप सदा सुखी रहें, आपका जीवन उज्जवल हो।

इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य   बिरेश ठाकुर, पर्यटन मण्डल के सदस्य नरेश ठाकुर, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्र सलाम, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, जनपद पंचायत अंतागढ़ के अध्यक्ष बद्रीनाथ गावड़े, जिला पंचायत सदस्य अमिता उईके, कांकेर विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, अखिलेश चन्देल, मुकेश ठक्कर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीएस मिश्रा, एसडीएम अंतागढ़ उत्तम पंचारी सहित जनप्रतिनिधी एवं वर-वधु के माता-पिता और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news