कोण्डागांव

उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिलने पर विश्रामपुरी में नेताम का भव्य स्वागत
30-Mar-2022 9:55 PM
उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिलने पर विश्रामपुरी में नेताम का भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 30 मार्च।
केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम को छत्तीसगढ़ उत्कृष्ट विधायक के रूप में सम्मान मिलने के पश्चात विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों कांग्रेसियों व लोगों के द्वारा विधायक के स्वागतों की लहर चल रही है। इसी क्रम में बुधवार को विधायक पहली बार विश्रामपुरी पहुंचे थे। जहां उनके स्वागत के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कांग्रेसी पदाधिकारीगण एवं हजारों की संख्या में ग्रामवासियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जहां अस्पताल परिसर के सामने से मांदरी नृत्य व गाजे-बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुए काफिला कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा। तत्पश्चात विधायक का कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल पुष्पमाला सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

  मंच के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान ने कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियों ने संतराम नेताम जी को जिस आशा और उम्मीद के साथ अपना महत्वपूर्ण वोट देकर विधायक के रूप में चुना और विधानसभा में प्रवेश करने का अवसर दिया है, उस प्रत्येक वोट का सम्मान करते हुए विधायक सन्तराम जी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसके फलस्वरूप उन्हें 90 विधायकों में से सबसे उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिला है यह समूचे बस्तरवासियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है।

श्री नेताम ने विश्रामपुरी के युवा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व ग्रामीणजन को इस शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बड़ेराजपुर ब्लॉक के ग्राम पलना निवासी एक गरीब आदिवासी किसान के बेटे को वर्ष 2013 में आप लोगों ने पहली बार विधायक के रूप में चुना था। केशकाल विधानसभा इतिहास का रिकार्ड तोडते हुए वर्ष 2018 में लगातार दूसरी बार मुझे आप लोगों ने विधायक के रूप में चुना था। आप सभी क्षेत्रवासियों की समस्याओं को जिम्मेदारीपूर्वक लेते हुए मैंने पूरी दमदारी के साथ विधानसभा में आवाज बुलंद किया था जिसके परिणामस्वरूप मुझे उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिला है। मैं आप सभी से यह वादा है कि आप सभी ने जितना प्यार और आशीर्वाद देते हुए मुझ पर विश्वास किया है मैं आपके विश्वास पर शत प्रतिशत प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, धन्नूराम मरकाम, जेठूराम मण्डावी, यूनुस पारेख, हीरालाल मरकाम, विजय लांगड़े, हेमा देवांगन, विशाल शर्मा, नरेंद्र जैन, साजिद आडवाणी, कमलेश ठकयर, ज्ञानदास कोर्राम, श्रीपाल कटारिया, इमरान आडवाणी, ईश्वर बैस, श्यामा साहू आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news