कोण्डागांव

सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से बचाने निर्देश
31-Mar-2022 10:01 PM
सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से बचाने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 मार्च।
कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर कलेक्टर ने शासकीय भूमियों पर अतिक्रमण की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी शासकीय भूमियों की वास्तविक स्थिति की जांच कर सभी शासकीय भूमियों को संरक्षित करने व नगरों, तहसील मुख्यालयों में अतिक्रमण को तुरंत हटाने के निर्देश दिए। इस पर कार्रवाई न होने पर कलेक्टर ने तहसीलदारों के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी।

इसके अतिरिक्त उन्होंने हाट बाजार क्लिनिकों के संचालनए रोका छेका अभियान सुराजी ग्राम योजना, ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना, गोठानों के उन्नयन, वनाधिकार पट्टों और शहरी स्लम पट्टों के वितरण धान के उठाव, हॉस्पिटल और आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण, जल जीवन मिशन की प्रगति, सडक़ निर्माण की स्थिति आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। जिसमें उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों, अस्पतालों व स्कूलों में पेय जल की आवश्यता पर जोर देते हुए उन्हें प्राथमिकता के तौर पर जल्द से जल्द पूर्ण करने तथा जर्जर हो चुके भवनों की जल्द मरम्मत करवाने को कहा।

इस दौरान उन्होंने मावा कोंडानार एप पर प्राप्त हो रहे आवेदनों के निराकरण की गति बढ़ाते हुए निराकृत आवेदनों के निराकरण उपरांत इनकी समय समय पर जांच हेतु एसडीएम व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर पवन प्रेमी सहित सभी एसडीएम व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news