कोण्डागांव

विधायक का पुतला दहन करने की निंदा
31-Mar-2022 10:03 PM
विधायक का पुतला दहन करने की निंदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 31 मार्च।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विगत दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला प्रशासन के द्वारा धनोरा में सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन हेतु जिला प्रशासन की ओर से आमंत्रण पत्र जारी किया गया था। इस आमंत्रण पत्र में भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम दिनांक को भाजपा के नेताओं द्वारा धनोरा में धरना प्रदर्शन कर विधायक संतराम नेताम का पुतला दहन किया गया था। जिस पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कपिलकांत नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए भाजपा नेताओं के इस कृत्य की घोर निंदा की है।

कपिलकांत नाग ने कहा कि केशकाल विधानसभा में विधायक संतराम नेताम ने अनगिनत विकास कार्य किए हैं, जिससे समूचे क्षेत्र की जनता खुश है। चूंकि अब भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है, इसलिए भाजपा के नेता विधायक की छवि खराब करने और स्वयं सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। विधायक संतराम नेताम जी प्रत्येक जनप्रतिनिधि का सम्मान करते हैं चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से हो। इसी का परिणाम है कि उन्हें कांग्रेस व भाजपा दोनों पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के उत्कृष्ट विधायक के रूप में चयनित किया गया है। अत: भाजपा को इस तरह की घिनौनी राजनीति नहीं करनी चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news