राजनांदगांव

कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पिटारा-नांदगांव सांसद
01-Apr-2022 2:09 PM
कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पिटारा-नांदगांव सांसद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल।
खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस के घोषणा पत्र पर राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को घेरते हुए कई तरह के आरोप लगाए हैं। पांडेय ने कहा कि घोषणा पत्र झूठ का पिटारा है। महज 24 घंटे में जिला निर्माण करने का दावा व्यवहारिक रूप से कहीं भी उचित नहीं है।

पांडे ने कहा कि चुनाव जीतने के इरादे से कांग्रेस देशभर में झूठे वायदे कर रही है। उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के हर जिले में फूड प्रोसेसिंग यूनिट संचालित होने का भ्रम फैलाकर मतदाताओं को रिझाने का असफल प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ मॉडल के दम पर असम में भी चुनावी दांव-पेंच खेला, लेकिन वहां की जनता छत्तीसगढ़ मॉडल को अस्वीकार कर दिया।

‘छत्तीसगढ़’ से प्रतिक्रिया व्यक्त करते सांसद पांडेय ने कहा कि पूर्व में भी 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया था। इसी तर्ज पर खैरागढ़ में भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र एक बम के फुस्स होने जैसा होकर रह गया है। यही कारण है कि देशभर में कांग्रेस लगातार मात खा रही है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया पर भी कटाक्ष करते श्री पांडेय ने कहा कि अपने ही सूबे में पुनिया सरकार बनाने से नाकाम रहे। कर्जा माफ और नौकरी देने के मामले में भी पांडेय ने कांग्रेस सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news