कोण्डागांव

हल जोतने वाली बालिकाओं को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से सहायता
01-Apr-2022 9:45 PM
हल जोतने वाली बालिकाओं को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से सहायता

कोण्डागांव, 1 अप्रैल। विगत दिनों समाचार पत्रों के माध्यम से खेत में हल जोत रहीं दो बालिकाओं के संबंध में जानकारी प्रकाशित की गई थी। जिसमें उमरगांव ग्राम पंचायत के भगदेवा ग्राम के निवासी अमलसाय व उनकी दोनों भतीजियों हेमबती व लखमी द्वारा मक्के के खेत में हल द्वारा जुताई की फोटो भी वायरल हुई थी। जिसकी सूचना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मिलने पर उन्होंने अपने स्वेच्छानुदान द्वारा 4 लाख रूपए परिवार की आर्थिक सहायता हेतु प्रदान करने के आदेश दिए थे। जिसके तहत बुधवार को तहसील कार्यालय में सांसद प्रतिनिधि दशरथ पोयाम द्वारा दोनों बालिकाओं को 1.5, 1.5 लाख का चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही अमलसाय को भी खेतों के उन्नयन हेतु 1 लाख रूपए की राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर अमलसाय ने बताया कि कोरोना के समय से उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर थी साथ ही एक सप्ताह पूर्व बड़ी भतीजी हेमबती का विवाह भी हुआ है। ऐसे में सहायता अनुदान की सहीं समय पर मिलने पर परिवारजनों को संतुष्टि प्राप्त हुई है। अमलसाय ने आगे कहा कि मिली आर्थिक सहायता से अब छोटी भतीजी लखमी का अच्छी तरह से विवाह कर सकेंगे और खेत के उन्नयन में भी उन्हें सहायता होगी।

 इसके अतिरिक्त हेमबती व उनके पति द्वारा आने वाले जीवन के लिए इसे एक आशीर्वाद बताते हुए कहा कि इससे वे आने वाले समय में अपने परिवार और घर के उन्नयन में उन्हें सहायता प्राप्त होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news