कोण्डागांव

188वीं बटालियन सीआरपीएफ ने हाई स्कूल में टेरा वाटर फिल्टर स्थापित किया
01-Apr-2022 9:47 PM
188वीं बटालियन सीआरपीएफ ने हाई स्कूल में टेरा वाटर फिल्टर स्थापित किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 अप्रैल।
188वीं बटालियन सीआरपीएफ पुसपाल घाट, द्वारा 31 मार्च को अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती व नक्सल ग्रस्त क्षेत्र शासकीय हाई स्कूल रतेंगा, थाना-लोहण्डीगुडा, में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत शासकीय हाई स्कुल रतेंगा विकासखंड-बस्तर, जिला-बस्तर में 188वीं बटालियन कमांडेंट सुनील कुमार के निर्देशन में द्वितीय कमान अधिकारी अशोक निगुडे, सहायक कमांडेंट बन्नाराम, द्वारा शुद्ध पेयजल हेतु 1 हजार लीटर क्षमता के टेरावाटर फिल्टर का उद्घाटन किया गया। इस शुभ अवसर पर शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य लोमेश कुमार भारद्वाज व अन्य अध्यापक गण शान्ति कश्यप सरपंच रतेंगा छात्र व ग्रामीण उपस्थित थे। ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को मिठाई वितरित की गई। प्राचार्य व ग्रामीणों द्वारा सीआरपीएफ के इस कार्य की प्रशंसा की गई।

इसके तहत सुरक्षा बलों और गा्रमीणों के बीच इस प्रकार के कार्यो से बेहतर और मधुर संबंधों को बढ़ावा मिल रहा है। इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी अशोक निगुडे ने अपने संबोधन में शुुद्व पेय जल का महत्व बताया।

ज्ञात हो इस क्षेत्र में लोहस्यक पानी होने के कारण बच्चों में टेढ़े-मेढे दांत व हाथ पाव टेढ़े-मेढ पाए जातें है। इस लिए इस क्षेत्र मे 188 वीं बटालियन सीआरपीएफ कैम्प चिखलपुटी कोण्डागांव के कमाडर सुनील कुमार ने टेरा वाटर फिल्टर स्थापित किया गया है। उन्होने बताया की देश के नागरिको की रक्षा के लिए सी.आर.पी.एफ सदैव तत्परता से कार्य कर रही है। उदबोधन के माध्यम से स्कूली बच्चों मनोबल बढ़ायाव बच्चों को अपना भविष्य संवारने हेतु कुछ टिप्स दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news