राजनांदगांव

करंट में मृत जंगली सूअर के जोड़े को फेंका तालाब में
02-Apr-2022 12:47 PM
करंट में मृत जंगली सूअर के जोड़े को फेंका तालाब में

खैरागढ़ के अकरजन गांव की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अप्रैल।
खैरागढ़ से सटे अकरजन  गांव के एक तालाब में जंगली सूअर का एक जोड़े का शव पानी में तैरते मिला। ग्रामीणों की सूचना पर वन अमले ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

खैरागढ़ डीएफओ दिलराज प्रभाकर ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि मामले की जानकारी मिली है। मैदानी अमले को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि जंगली सूअरों की करंट लगने से मौत हुई है। मामले को रफा-दफा करने के इरादे से शव को तालाब में फेंक दिया गया।

खबर है कि पिछले कुछ महीनों से अकरजन गांव के आसपास बड़ी तादाद में जंगली सूअर मौजूद हैं। वहां स्थित सब्जी-बाड़ी और फार्महाउस में जंगली सूअरों की आवाजाही रहती है। आशंका जताई जा रही है कि किसी फार्म हाउस के संचालक द्वारा फसलों को हो रहे नुकसान के मद्देनजर फैंसिंग तार को करंट से जोड़ दिया गया। बाड़ी में घुसने के दौरान जंगली सूअर चपेटे में आ गए, जिससे उसकी मौत हो गई। वन अमले ने भी प्रथम दृष्टया जंगली सूअरों की मौत की वजह करंट से होना पाया है। पोस्टमार्टम के आधार पर वनकर्मी मामले की जांच कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news