राजनांदगांव

कलेक्टर ने किया कमीशनिंग कार्य का मुआयना
02-Apr-2022 4:30 PM
कलेक्टर ने किया कमीशनिंग कार्य का मुआयना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 2 अप्रैल। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बीज निगम कार्यालय पहुंचकर ईव्हीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य का मुआयना किया। कमीशनिंग कार्य में लगे अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक सुझाव व मार्गदर्शन दिया।  उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के अबाधित एवं सुचारू रूप से संपादन के लिए कमीशनिंग कार्य का पूर्ण गुणवत्तापूर्वक किया जाना आवश्यक है।

उन्होंने अधिकारियों को कमीशनिंग के दौरान उचित ढंग से सिलिंग करने कहा। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्र.-73 उप निर्वाचन के अंतर्गत 12 अप्रैल को मतदान कार्य किया जाएगा। इसके लिए उपयोग में आने वाली ईव्हीएम मशीनों का कमीशनिंग कार्य बीज निगम कार्यालय राजनांदगांव में किया गया। इनमें बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीन का कमीशनिंग किया गया।

उल्लेखनीय है कि खैरागढ़ विधानसभा में 291 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। निर्धारित मतदान केन्द्र के साथ ही 10 प्रतिशत आरक्षित रखते कमीशनिंग किया गया है। इन मशीनों का उपयोग 12 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एवं रिटर्निंग अधिकारी लोकेश चंद्राकर, संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय उपस्थित थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news