कोण्डागांव

एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों का किया टीकाकरण
02-Apr-2022 5:05 PM
एकलव्य आवासीय विद्यालय के बच्चों का किया टीकाकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 2 अप्रैल। बच्चों को कोरोना महामारी से बचाने के उद्देश्य से 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों हेतु कोर्बीवैक्स टीकों द्वारा टीकाकरण का कार्य 16 मार्च से प्रारंभ किया गया था। जिसके लिए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देश पर जिले में विभिन्न स्कूलों में बच्चों को लक्षित कर टीकाकरण किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर व सहायक आयुक्त संकल्प साहू के मार्गदर्शन में एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालयों चिचाड़ी, शामपुर व कोरगांव के विद्यालयीन बच्चों के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया था। जिसमें इन स्कूलों के 136 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी से बचाव के उद्देश्य से प्रारंभ किए गए टीकाकरण में 3 जनवरी से 15 से 17 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण प्रारंभ किया गया था। जिसके लिए जिले में 36 हजार 108 बच्चों को लक्षित किया गया था।  जिसमें से 20 हजार 181 को प्रथम व 13 हजार 898 को कोवैक्सीन टीके की द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। वहीं 12 से 14 आयु वर्ग के लक्षित 290 हजार 94 बच्चों में से 9 हजार 967 को कोर्बीवैक्स टीके की प्रथम डोज लगाई गई है। अब तक 15 से 17 आयु वर्ग के 56 प्रतिशत व 12 से 14 आयुवर्ग के 34 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं 18 से 44 आयु वर्ग के 91.61 प्रतिशत को प्रथम तथा 85.98 प्रतिशत लोगों को टीके की द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। और 45 से अधिक आयु वर्ग के 94.48 प्रतिशत का टीकाकरण किया जा चुका है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news