कोण्डागांव

गोठान समूहों की 25 महिलाओं को क्षमतावर्धन के लिए कराया गया क्षेत्रीय भ्रमण
02-Apr-2022 5:06 PM
गोठान समूहों की 25 महिलाओं को क्षमतावर्धन के लिए कराया गया क्षेत्रीय भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 2 अप्रैल। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के द्वारा गोठानों को मल्टी एक्टीविटी सेंटर व ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित करने व इसके द्वारा गांवों की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 25 समूहों की महिलाओं को क्षमतावर्धन कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय भ्रमण कराया गया। इसके तहत इन महिलाओं को जिले के मल्टी एक्टीविटी गोठानों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन और उनके विपणन के संबंध में जानकारी देते हुए।

 उन्हें इन गतिविधियों को अपने गांव के गोठानों में संचालित करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया साथ ही इन सफल गोठानों के संचालन के तरीकों के संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इसके तहत इन महिलाओं को मुरनार, कोंगेरा, बोलबोला, कनेरा आदि गोठानों का भ्रमण कराया गया। जिसमें उन्हें डेयरी, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मुर्गी पालन, बटेर पालन, सुकर पालन, बकरी पालन आदि की जानकारी दी गई।

जिले में 6 ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की होगी स्थापना

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में 6 स्थलों पर ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जाएगी। जिसके तहत ग्राम करनपुर में बेलमेटल से बनी सामग्रियों के लिए, ग्राम चुरेगांव में दुग्ध उत्पादन व उसके प्रसंस्करण हेतु बोरगांव में रेशम बुनकरों हेतु, मसोरा में रेशम उत्पादन केन्द्र में रेशम उत्पादन और उसके प्रसंस्करण हेतु, माकड़ी में जैविक चावल उत्पादन व प्रसंस्करण हेतु, राजागांव में सुगंधित तेल के उत्पादन व उनके प्रसंस्करण हेतु ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएगे। इन ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की सहायता से राज्य शासन द्वारा अधिक से अधिक लोगों और बिहान समूहों को इससे जोडक़र रोजगार देने का लक्ष्य बनाया गया है। इसके माध्यम से जिले में हजारों की संख्या में रोजगार उत्पन्न होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news