कोण्डागांव

राज्य स्तरीय त्रिदिवसीय मानस गान सम्मेलन शुरू
02-Apr-2022 9:26 PM
राज्य स्तरीय त्रिदिवसीय मानस गान सम्मेलन शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 2 अप्रैल।
केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेंदुभाठा में 1 अप्रेल से राज्यस्तरीय त्रिदिवसीय मानसगान सम्मेलन का शुभारंभ हुआ है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष चौधरी जायसवाल ने बताया कि मानसगान के प्रथम दिन शुक्रवार को जनपद पंचायत केशकाल के उपाध्यक्ष गिरधारीलाल सिन्हा एवं सियाराम चनाप की अध्यक्षता व स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य ग्रामीणजन की मौजूदगी मे गांव की माताओं व बहनों ने गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली। ततपश्चात काक भुसुंडी मानस मंडली तेंदुभाठा के द्वारा मानसगान शुरू करते हुए कार्यक्रम स्थल पर कलश स्थापना व पूजा अर्चना कर मानसगान सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।

जहां सर्वप्रथम नावजागृत मानस मंडली इरागांव ने श्रीरामचरितमानस की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। ततपश्चात बारी बारी से कुरूद, महासमुंद, खैरागढ़, गरियाबंद, धामनपुरी एवं नारायणपुर की मानस मंडलियों ने श्रीरामचरितमानस की प्रस्तुतियां दी। इसी तरह आगामी 2 अप्रैल को सम्मेलन के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में केशकाल विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम तथा अंतिम दिवस के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांकेर सांसद मोहन मण्डावी शामिल होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news