राजनांदगांव

उपचुनाव के बीच 20 बक्सा अवैध शराब जब्त
03-Apr-2022 12:27 PM
उपचुनाव के बीच 20 बक्सा अवैध शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अप्रैल।
खैरागढ़ उपचुनाव के बीच  अवैध शराब की खेप कलेक्टर की सख्ती के बाद आबकारी विभाग ने जब्त की है। आबकारी अमले ने देवरी से बाघनदी के रास्ते एक चार पहिया वाहन में शराब परिवहन की खबर के बाद डोंगरगढ़ से बढ़ाईटोला मार्ग में चेकिंग के दौरान 20 बक्सा महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब के 960 पौवा जब्त किया।

तारन प्रकाश सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र क्र.-73 खैरागढ़ उप निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते अवैध शराब पर निगरानी रखते लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में अवैध शराब परिवहन की रोकथाम के लिए कार्रवाई की जा रही है। आरोपी वार्ड नं 12 देवरी जिला गोंदिया निवासी दीपेश टेमरे, फुक्केमेटा थाना साल्हेकसा जिला गोंदिया (महाराष्ट्र) निवासी मुकेश पातोड़े द्वारा अवैध रूप से अन्य राज्य की मदिरा का परिवहन करना छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2),36,59 (क) का  दंडनीय गैरजमानतीय अपराध होने पर प्रकरण कायम किया गया।  कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत्त राजनांदगांव(ब) निरूपमा लोन्हारे , आबकारी  उपनिरीक्षक वृत्त चिचोला यीवरेश कुमार, आबकारी उपनिरीक्षक गीता साहू, आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त घुमका जितेश्वरी अलेन्द्र, आबकारी आरक्षक राकेश दुबे, सुरेन्द्र झारिया, आर्यन ठाकुर, भोज उईके शामिल थे।


खैरागढ़ की सीमा पर वाहनों की तगड़ी जांच
खैरागढ़ उपचुनाव के लिए पुलिस ने वाहनों की तगड़ी जांच शुरू कर दी है। समूचे विधानसभा के सरहदी इलाकों में हर वाहनों की कड़ाई से जांच और पूछताछ की जा रही है। एसपी संतोष सिंह के निर्देशन में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते जिले के बॉर्डर एरिया में चेकपोस्ट लगाकर सुरक्षा अभियान के तहत आने-जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही सभी थाना चौकी क्षेत्रों में भी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है। जिला पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल संयुक्त रूप से लगातार कॉबिंग गश्त, एरिया डॉमिनेशन, रोड पेट्रोलिंग के साथ-साथ वाहनों की चेकिंग भी कर रही है। जिससे चुनाव के दौरान आसामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने हेतु हथियार, अवैध रूपए, अवैध शराब व नशीले पदार्थ आदि विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ में न ला सके। जिससे उक्त चुनाव निष्पक्ष एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न किया जा सके। पुलिस टीमों द्वारा उपचुनाव शांतिपूर्ण कराने हेतु आते जाते सभी वाहनों की चेंकिग लगातार मुश्तैदी के साथ कर रही हैं। इसी क्रम में पुलिस द्वारा खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सभी मतदान केन्द्रों को भी चेक कर जायजा लिया जा रहा है एवं आवश्यक कमी पूर्ति की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news