राजनांदगांव

पट्टा नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
04-Apr-2022 1:28 PM
 पट्टा नहीं मिलने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

 गंडई वार्ड नं. 5 के 150 बाशिंदों ने प्रशासन को चेताया

गंडई , 4 अप्रैल। खैरागढ़ उपचुनाव में प्रचार के बीच गंडई के करीब 150 मतदाताओं ने निवास स्थान का पट्टा जारी करने की मांग की है। साथ ही पट्टा नहीं मिलने पर मतदान नहीं करने का भी ऐलान कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गंडई के वार्ड नं. 5 के रानी बगीचा के करीब 150 मतदाताओं द्वारा पट्टा नहीं मिलने पर मतदान नहीं करने की बात सामने आ रही है। उक्त मतदाताओं की मांग को लेकर खैरागढ़ विधानसभा और प्रत्याशियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर उपचुनाव में भाजपा व कांग्रेस पार्टी ने एक ही समुदाय से प्रत्याशी उतारे जाने से दोनों  प्रत्याशियों को अपनी जीत के लिए एक-एक मतदान  के लिए जोर लगाना पड़ रहा है। इधर 150 मतदाताओं द्वारा मतदान नहीं किया जाना उपचुनाव में बड़ी बात साबित हो सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार रानी बगीचा नगर पंचायत गंडई के वार्ड नंबर 05 में आता है। यहां निवास करने वाले करीब 150 मतदाताओं ने निर्णय लिया है कि अगर उन्हें पट्टा नहीं दिया जाता तो वे मतदान नहीं करेंगे। रानी बगीचा के गोविंदा गौरैया, गणेश साहू, थन्नु गंधर्व, बसंत यादव, मस्तान अली, रहमुद्दीन खान, अमरी ठाकुर, संगीता व शुकवारों ने बताया कि वे लगभग 25 से 30 साल से यहां निवासरत हैं। उन्होंने कहा कि पट्टा पाने के लिए वे काफी प्रयास किए हैं, परन्तु आज तक पट्टा नहीं मिला है। साथ ही हमें मूलभूत सुविधा भी नहीं रहा है। यहां न तो सडक़ व नाली भी नहीं है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news