राजनांदगांव

जिला निर्माण को सौदेबाजी बताने पर सीएम का पलटवार, कहा- अटल ने भी राज्य निर्माण के लिए मांगे थे वोट
05-Apr-2022 12:17 PM
जिला निर्माण को सौदेबाजी बताने पर सीएम का पलटवार, कहा- अटल ने भी राज्य निर्माण के लिए मांगे थे वोट

बिना टावर मोबाइल बांटना भाजपा की कमीशनखोरी का सशक्त नमूना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव  / गंडई, 5 अप्रैल।
खैरागढ़ को जिला का दर्जा दिया जाने के ऐलान पर भाजपा पर कटाक्ष करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि क्षेत्रीय मांग के अनुरूप लिए गए निर्णय को विरोधी पार्टी सौदेबाजी मान रही है। उन्होंने भाजपा से सवाल करते कहा कि छत्तीसगढ़ गठन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी ने भी छत्तीसगढ़ निर्माण के एवज में अपनी सरकार बनाने के लिए वोट मांगे थे। इस पर भाजपा ने सवाल नहीं उठाया। जबकि खैरागढ़ के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते राज्य सरकार ने जिला निर्माण की घोषणा की तो भाजपा को यह रास नहीं आ रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुदूर अंचल बकरकट्टा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते कहा कि जिला निर्माण निर्माण का विरोध करना भाजपा की विकास विरोधी रवैये का ताजा उदाहरण है। जिला निर्माण को घोषणा पत्र में लागू करने की बात को भाजपाई सौदे की संज्ञा दे रहे हैं। उन्होंने मंच से कहा कि भाजपाई वह दिन भूल गए, जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटें भाजपा की झोली में डालने पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की बात करते थे, तो क्या वह सौदा नहीं था। जिला निर्माण को घोषणा पत्र में शामिल करना सौदा नहीं जरूरत है और विकास के लिए जिला निर्माण की अवधारणा को पूरा करना मेरा धर्म है। 15 वर्ष की भाजपा सरकार में रमन सिंह बार-बार खैरागढ़ को अपनी जन्मभूमि बताते रहे, लेकिन उन्होंने जिला बनाने की सोचने की हिम्मत भी नहीं कर सके।

कवर्धा को जिला बना दिए और खैरागढ़ के साथ धोखा किया और तो और बकरकट्टा क्षेत्र में मोबाइल तो वितरण कर दिया, लेकिन मोबाइल का टावर भी नहीं लगा पाए। सिर्फ कमीशनखोरी के लिए योजना लागू करने का काम भाजपा का रहा है। बकरकट्टा का वनांचल क्षेत्र रमन सिंह की प्राथमिकता में नहीं रहने के कारण ही विकास से दूर रहा। साल्हेवारा को पूर्ण तहसील का दर्जा, बैंक एवं दुर्गावती के नाम से कॉलेज की जो बात हमने कही है, उसे हम पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार आई है, तब से लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के तीज-त्योहारों में भी अवकाश की घोषणा कर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को और समृद्ध करने का काम कांग्रेस सरकार ने ही किया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारे मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो विकास के काम हो रहे हैं, जिससे भाजपाई व्याकुल हो गए हैं। चिटफंड कंपनी के रक्षक, गौमाता और राम के नाम पर राजनीति करने वाले बेतुके बयान व विधवा विलाप करने लगे हैं। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने भी अपने विचार रखे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा निलांबर वर्मा ने जनसमूह से आशीर्वाद रूपी वोट से उनकी सेवा करने अपने संकल्प को दोहराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news