राजनांदगांव

छुरिया कांग्रेस नेता पर छात्र को झूठे केस में फंसाने का आरोप
07-Apr-2022 1:11 PM
छुरिया कांग्रेस नेता पर छात्र को झूठे केस में फंसाने का आरोप

पिता ने कहा-बरी नहीं होने पर सपरिवार  सिन्हा के घर के सामने सामूहिक खुदकुशाी की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अप्रैल।
छुरिया के कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा पर एक पिता ने कॉलेज छात्र बेटे पर झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाया है। पिता की पीड़ा को लेकर साहू समाज ने भी कांग्रेस नेता सिन्हा पर कार्रवाई करने की मांग की है। छात्र पर लगे आरोपों का खात्मा नहीं होने से समाज ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

गुरुवार को पिता भुवन राम साहू ने पत्रकारवार्ता में कांग्रेस से जुड़े तरूण सिन्हा पर आरोप लगाए हैं। जिसमें अवैध रेत उत्खनन के मामले में उनके पुत्र असवन साहू को आपराधिक मामले में फंसाने का भी आरोप है। पीडि़त के पिता ने बेटे के बाइज्जत बरी नहीं होने पर परिवार के साथ कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा के घर के सामने प्रदर्शन करेंगे।

पिता ने मीडिया के समक्ष दुखड़ा सुनाते कहा कि  कोरोनाकाल में उनका बेटा तरूण सिन्हा के घर दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था। अवैध रेत के मामले में सुर्खियों में आने के बाद धोखे से बेटे को बुलाकर वन अधिकारियों के सामने तरूण सिन्हा ने खड़ा कर दिया और उसके बाद नाम-पता पूछकर पिता-पुत्र को घर जाने कहा। कुछ दिनों बाद छुरिया पुलिस ने रेत मामले में पुत्र को आरोपी बताते हुए गिरफ्तार कर लिया। जिसके चलते परिवार थाना में घंटों बैठा रहा। इस बीच पुत्र पर हुई कार्रवाई को लेकर परिवार हिल गया।

तरूण सिन्हा पर और भी आरोप लगाते पिता ने बताया कि रॉयल्टी पर्ची में फर्जी तरीके से बेटे का नाम दर्ज किया गया, उस आधार पर कार्रवाई की गई। उधर समाज के जिलाध्यक्ष कमलकिशोर साहू ने सरकार और प्रशासन से मांग करते कहा कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए ताकि दोषियों का पर्दाफाश हो सके।  पत्रकारवार्ता में अमरदास साहू, नीरा साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news