राजनांदगांव

किसानों पर न हो कर्ज इसलिए निभा रहा हूं फर्ज-भूपेश
07-Apr-2022 6:47 PM
किसानों पर न हो कर्ज इसलिए निभा रहा हूं फर्ज-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ उपचुनाव में तूफानी 2 दिनों के दौरे के बाद बुधवार को तीसरे दिन ग्राम सलोनी, बिजलदेही, बाजार अतरिया, बोरई में चुनावी सभा को संबोधित करते कहा कि पता नहीं भाजपाइयों को विकास से या किसानों को मिलने वाले आर्थिक लाभ से तकलीफ होती है। अभी हमने जिला बनाने की घोषणा की है, उसे सौदा करार दे रहे हैं और जब किसानों का कर्जा माफ करने किसानों को उनके फसल का वाजिब हक देने का निर्णय लेती है, तो भाजपाई उसका विरोध करते हैं अभी भाजपा नेता किसानों को जो राशि छग सरकार दे रही है, उसका विरोध करते सरकार को कर्ज लेकर दिवालिया होने का आरोप लगा रहे हैं, वह नहीं जानते कि छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर युवा माताओं-बहनों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने सरकार की योजनाएं लागू की जा रही हैं और उसके लिए यदि हमें कर्ज भी लेना पड़े तो हम उसे पीछे नहीं हटेंगे। भाजपाई 41 हजार करोड़ तक कर्ज देकर के जो गए हैं, उस पर भी हो चिंतन करें।

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भाजपा को घेरते कहा कि भाजपा के  लोग मुद्दे और नेताओं के दिवालियापन के  कगार पर है, उनके पास छत्तीसगढ़ में कोई नेता नहीं है जो उनकी बातों को रख सके, इसलिए वह मध्यप्रदेश और देश से नेता बुलाकर चुनाव प्रचार कर आ रहे हैं यह वही भाजपा है, जो पहले 270 रुपए बोनस फिर 300 रुपए बोनस और 2100 सौ रुपऐ समर्थन मूल्य देने की बात करती थी, लेकिन इनकी सारी घोषणाएं खोखली साबित हुई और छत्तीसगढ़ में आज किसानों को 25 सौ धान का समर्थन मूल्य मिल रहा है और आने वाले दिनों में यह राशि बढक़र 28 सौ रुपए  होगी। जिससे छत्तीसगढ़ के  किसान समृद्ध और खुशहाल होंगे।

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों के लिए काम करती है और भाजपा की 15 वर्षीय सरकार सिर्फ  कमीशनखोरी के लिए टिफिन बांटने और मोबाइल बांटने का काम करती रही है। कोरोना संक्रमणकाल में 20 लाख करोड़ रुपए राहत देने की बड़ी-बड़ी बातें करने वाली भाजपा यह बता दें कि 20 लाख करोड़ में छत्तीसगढ़ की जनता को 20 पैसा मिला हो उसका प्रमाण बता दें, सिर्फ छत्तीसगढ़ के आम जनता को ठगने का काम भाजपा करती रही है।  पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा कि आप सबका आशीर्वाद कांग्रेस को मिलता रहा है और अभी भी कांग्रेस को मिलेगा और कांग्रेस के चुनाव जीतने के  बाद हम अपने नए जिले में नई विकास करेंगे, इसके लिए मैं भूपेश बघेल को धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, प्रवक्ता रूपेश दुबे सहित बड़ी संख्या में नेता उपस्थित थे।

अतरिया में हेमंत शर्मा ने किया कांग्रेस प्रवेश

खैरागढ़ के कद्दावर नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य हेमंत शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने अतरिया की आमसभा में कांग्रेसी प्रवेश किया। मुख्यमंत्री ने कांग्रेसी गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया और हेमंत शर्मा ने अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सहरसा, सहृदयता और विकास रूपी संकल्प की सोच के साथ कार्यप्रणाली से प्रसन्न होकर कांग्रेस प्रवेश किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news