राजनांदगांव

गांधी पर टिप्पणी और गोड़से जिंदाबाद नारा लगाने वाले भाजपा के पूर्व एल्डरमैन की जमानत खारिज, फरार
08-Apr-2022 12:04 PM
गांधी पर टिप्पणी और गोड़से जिंदाबाद नारा लगाने वाले भाजपा के पूर्व एल्डरमैन की जमानत खारिज, फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 अप्रैल।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करने और नाथूराम गोड़से के समर्थन में नारा लगाने वाले राजनांदगांव नगर निगम में भाजपा के पूर्व एल्डरमैन रमेश नारायणी की जमानत स्थानीय अदालत ने खारिज कर दी है। मामला 6 माह पुराना है। सोशल मीडिया में पूर्व एल्डरमैन ने महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वहीं नाथूराम गोड़से के लिए नारा भी लगाया था। इस मामले को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप लगे थे।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने टिप्पणी करने की शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी। नारायणी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए छाबड़ा ने काफी आवाज उठाया था। राष्ट्रपिता महात्म गांधी के विरूद्ध अपशब्द इस्तेमाल करने पर पुलिस से छाबड़ा ने राजद्रोह के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी। कोतवाली पुलिस काफी समय से मामले की जांच कर रही थी। पखवाड़ेभर पहले पुलिस ने अदालत में डायरी पेश की। आईटी एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया था। गंभीर मामला होने के चलते स्थानीय जिला न्यायालय से आरोपी पूर्व एल्डरमैन की जमानत खारिज हो गई है। जमानत खारिज होने की खबर के बाद आरोपी फरार हो गया।

सूत्रों का कहना है कि स्थानीय अदालत से जमानत नहीं दिए जाने के फैसले के विरुद्ध आरोपी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस ने काफी मुद्दा बनाया था। स्थानीय सांगठनिक नेताओं से लेकर प्रदेश के आला नेताओं ने पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई करने की पुलिस से मांग की थी। बहरहाल पूर्व एल्डरमैन नारायणी की पुलिस तलाश कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news