राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ के साथ कर रही अन्याय -अमित
11-Apr-2022 3:05 PM
छत्तीसगढ़ के साथ कर रही अन्याय -अमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल
। खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो डॉ. रेणु जोगी, जेसीसी विधायक दल के नेता व वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने गंडई में प्रेस क्लब में प्रेस कान्फ्रेंस लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला।

प्रेसवार्ता में अमित जोगी ने कहा खैरागढ़ उपचुनाव को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी साम-दाम-दंड-भेद की नीति अपना रही है। नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी का छत्तीसगढ़ मॉडल फेल होने के बाद खैरागढ़ को जीतने दर-दर भटक रहे हंै।
70 विधायक, 200 पूर्व विधायक, प्रदेशभर के कांग्रेसी खैरागढ़ में डेरा डाले हुए हैं, मुझे ऐसा लगता है कि खैरागढ़ में मतदाता से ज्यादा कांग्रेसी नेता आ गए हैं।

अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ की पूंजी को अन्य राज्यों में लुटाने का आरोप लगाते कहा कि असम और उत्तरप्रदेश में छत्तीसगढ़ का रुपया लुटाने के बाद बिजली हॉफ  करने का वादा करने वाली छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ की 4000 मेगावाट बिजली राजस्थान को दे रही है और छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय कर रही है। जबकि छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा जल-जंगल-जमीन-पानी-बिजली में पहला अधिकार छत्तीसगढिय़ों का है।

इसके अतिरिक्त अमित जोगी ने जनता कांग्रेस (जे) सुप्रीमो डॉ. रेणु जोगी, वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह, जनरैल सिंह भाटिया, जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल, अश्वनी यदु, सुनील केसरवानी, रवि चंद्रवंशी, उदय चरण बंजारे, भगत सोनी, समशुल आलम व अन्य कार्यकर्ताओं ने  सालेवारा क्षेत्र में जनसंपर्क कर नरेंद्र सोनी को हल चलाता किसान छाप में वोट देकर जीताने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news