राजनांदगांव

वाहनों की जांच के लिए केंद्रीय पुलिस बल तैनात, छापामार कार्रवाई, सामग्री जब्त कर एफआईआर
11-Apr-2022 3:20 PM
वाहनों की जांच के लिए केंद्रीय पुलिस बल तैनात, छापामार कार्रवाई, सामग्री जब्त कर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र क्र. 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन में मतदान दिवस के 48 घंटे पूर्व क्षेत्र के अंतर्गत सघन जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत खैरागढ़ सीमा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने-जाने वाले वाहनों की 24 घंटे जांच की जा रही है।

सीमावर्ती अन्य राज्यों एवं अन्य जिला के क्षेत्र में केन्द्रीय पुलिस बल की टीम तैनात की गई है, जो निगरानी रखते सुरक्षा कर रही है। स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है और अवांक्षनीय वस्तु को जब्त कर कार्रवाई कर रही है। वीडियो अनुवीक्षण टीम द्वारा क्षेत्र के सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी की जा रही है। मतदान दिवस के पूर्व की अवधि संवेदनशील होने की आशंकाओं को ध्यान में रखते क्षेत्र में सघन जांच की जा रही है। इस दौरान विगत दो-तीन दिनों में कुछ ग्रामों से कतिपय पार्टियों के साड़ी, खेल सामग्री, नगदी, शराब इत्यादि सामग्री जब्त कर एफआईआर की कार्रवाई की गई। इसके अलावा अचार संहिता का उल्लंघन के मामले में त्वरित कार्रवाई की गई। इस दौरान सार्वजनिक संपत्तियों पर लगे बैनर को हटवाया गया।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73 खैरागढ़ उप निर्वाचन के अंतर्गत 10 अप्रैल शाम 5 बजे राजनैतिक पाटियों का प्रचार समाप्त हो गया। इसके बाद स्थानीय निवासियों को छोडक़र खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बाहर से आए व्यक्तियों की विधानसभा क्षेत्र में उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी। जिसका पालन पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। इसके लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए है। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र नहीं छोडऩे पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट 24ङ्ग7 घंटे सक्रिय रहते कार्य कर रहे हैं। संवेदनशील क्षेत्रों का सर्चिंग कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news