राजनांदगांव

मतदान केंद्रों में अफसर रहेंगे तैनात
11-Apr-2022 3:41 PM
मतदान केंद्रों में अफसर रहेंगे तैनात

संवेदनशील मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग और माइक्रो आब्जर्वर रखेंगे पैनी नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल।
खैरागढ़ उपचुनाव 12 अप्रैल को होना है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान दिवस में सतत निरीक्षण व निगरानी के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही 150 मतदान केंद्र में लाईव वेबकॉस्टिंग के माध्यम से सतत निगरानी की जाएगी। इसके अलावा  मतदान केंद्रों में केंद्रीय शासन के अधिकारी मतदान की गतिविधियों पर नजर रखने तैनात होंगे। साथ ही संवेदनशील, अति संवेदनशील एवं राजनैतिक संवेदनशील मतदान केंद्र में वेबकॉस्टिंग और माईक्रो आब्र्जवर पैनी नजर रखेंगे।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में खैरागढ़ उपचुनाव कल 12 अप्रैल शांतिपूर्ण निष्पादन के लिए सभी मतदान केंद्रों में सतत निगरानी, निरीक्षण  एवं सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 291 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें सतत चौकसी के लिए 150 मतदान केन्द्र मेंं लाईव वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा नियंत्रण रखा जाएगा। 50 मतदान केन्द्रों में केन्द्रीय शासन, केन्द्रीय उपक्रम के अधिकारियों, कर्मचारियों को माइक्रो आब्र्जवर के रूप में मतदान की गतिविधियों पर नजर रखने तैनात किया गया है। मतदान केन्द्रों में सतत निरीक्षण व निगरानी की व्यवस्था की गई है। 91 मतदान केन्द्र में पीठासीन अधिकारियों को स्टील कैमरा उपलब्ध कराया गया है। जिससे महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी कर सकेंगे।

इससे यहां होने वाली सभी घटनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 155 संवेदनशील, अति संवदेनशील एवं राजनैतिक संवेदनशील मतदान केन्द्र है, जहां वेबकास्टिंग अथवा माइक्रो आब्जर्वरों के माध्यम से मतदान पर सतत निगरानी रखी जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news