राजनांदगांव

प्रकाश पर्व की संदेश यात्रा का शहर कांग्रेस ने किया स्वागत
11-Apr-2022 3:57 PM
प्रकाश पर्व की संदेश यात्रा का शहर कांग्रेस ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अप्रैल।
सिख समाज के गुरू श्री तेग बहादुर सिंह जी के 400वें प्रकाश पर्व पर धर्म प्रभावना के लिए संदेश यात्रा  9 से 19 अपै्रल तक पूरे छत्तीसगढ़ में भ्रमण कर रही है। इसी तारतम्य में 10 अपै्रल को राजनांदगांव शहर में संदेश यात्रा का आगमन हुआ। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में मानव मंदिर चौक में कांग्रेसियों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत आतिशबाजी एवं फूलों से किया।

दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने बताया कि संदेश यात्रा शहर में रायपुर नाका से गौरीशंकर पेट्रोल पंप होते पुराना बस स्टैंड, गंज चौक, गंज लाइन, भारत माता चौक होते हुए मानव मंदिर चौक पहुंची, जहां शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आतिशबाजी करते शोभायात्रा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा में शामिल धर्मावलंबियों को जलपान कराया गया। इस दौरान डॉ. आफताब आलम,  यहया खान, फिरोज अंसारी, मनीष गौतम, मनीष साहू, कलाम खान, मुस्तफा जोया समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।

रायपुर नाका में स्वागत
संदेश यात्रा का रविवार को शहर पहुंचने पर रायपुर नाका में इंदरपाल सिंह हरजिंदर भाटिया परिवार एवं गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा पंज-प्यारेयां की अगुवाई में स्वागत सत्कार किया गया। अध्यक्ष स. सुरजीत सिंह भाटिया के निवास में स्वागत उपरांत पुराना बस स्टैंड से समूह संगत एवं कीर्तनी जत्थों के साथ नगर कीर्तन के रूप में यात्रा पुराना गंज चौक, सिनेमा लाइन, मानव मंदिर चौक से गुरूद्वारा साहिब पहुंची, जहां विशाल सिख संगत भाईयों-बहनों द्वारा भावभीना सत्कार किया गया तथा चाय-नाश्ते का लंगर वितरित किया गया। वहीं लालबाग में सिंधी समाज द्वारा स्वागत किया  गया। संदेश यात्रा यहां से गुरूद्वारा तुमड़ीबोड तथा डोंगरगढ़ के लिए रवाना हुई। इस यात्रा का आयोजन छत्तीसगढ अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ सिख समाज के संयोजक महेंदर सिंह छाबडा तथा संयोजक एवं गुरुद्वारा स्टेशन रोड रायपुर के अध्यक्ष सुरेन्दर सिंह छाबडा के मार्गदर्शन में किया गया है, जो कि 9 से 19 अप्रैल तक पूरे छत्तीसगढ का भ्रमण करेगी उक्त जानकारी स. गुरदीप सिंह बग्गा ने दी।

पुराना बस स्टैंड में बाजे-गाजे से स्वागत
संदेश यात्रा का राजनांदगांव शहर के पुराना बस स्टैंड चौक पहुंचने पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान की अगुवाई में सहयोगियों द्वारा फूलमाला व पटाखों तथा बाजे-गाजे के साथ स्वागत सत्कार किया गया। राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष  महेन्द्र छाबड़ा द्वारा सदस्य श्री खान को शाल भेंट की। साथ ही पंच-प्यारों द्वारा उनकी कुशलता के लिए दुआ की गई। इस दौरान मधुकर बंजारी, समद खान, अब्दुल कलाम खान, अभिमन्यु मिश्रा, मनीष गौतम, अनीश खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा ने दी ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news