राजनांदगांव

निर्दोष छात्र को रिहा और वास्तविक अपराधियों को करें गिरफ्तार
12-Apr-2022 4:32 PM
निर्दोष छात्र को रिहा और वास्तविक अपराधियों को करें गिरफ्तार

सीएम-गृहमंत्री के नाम एसपी को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल।
जिला साहू संघ के अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपते छुरिया में अवैध रेत परिवहन मामले में गिरफ्तार किए गए निर्दोष महाविद्यालयीन छात्र को रिहा करने और वास्तविक अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

ज्ञापन में जिलाध्यक्ष श्री साहू ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन के मामले में धारा 420 के तहत गिरफ्तार किया गया छात्र निर्दोष है और डोंगरगांव कॉलेज में बीएससी अंतिम का नियमित छात्र है। 18 अप्रैल से उसकी वार्षिक परीक्षा भी शुरू होने वाली है। वह कॉलेज में अवकाश के चलते छुरिया के कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा की फ्लाई एश कंपनी में दैनिक मजदूरी के रूप में कार्य करता था। उस पर निराधार आरोप लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया।

श्री साहू ने कहा कि जब न तो रेत छात्र की है, न ही वाहन उसका है, न ही रायल्टी पर्ची उसके नाम से जारी हुई तो वह भला आरोपी कैसे हो सकता है। अवैध रेत का परिवहन करने वाले और वाहन मालिक तरूण सिन्हा को क्यों बचाया जा रहा है। श्री साहू ने तुरंत छात्र के विरुद्ध लगी धाराओं को शून्य कर उसे दोषमुक्त करने की मांग की है।

इस अवसर पर रेखराम, भुवनराम साहू, लोकनाथ साहू, पतिराम साहू, रामसुंदर साहू, जुगलराम साहू, हीरालाल साहू, मल्लूराम साहू, सोनउराम साहू, जागेश्वर साहू सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news